सेक्स के दौरान खर्राटा भरते अमेरिकी
२ मई २०१२कुछ लोगों को अपने बिस्तर के अलावा कहीं और नींद नहीं आती और तो कुछ लोगों को दूसरे के बिस्तर में ही सोना भाता है. आप अपने बिस्तर की बजाए किसी और के बिस्तर में हफ्ते में कितनी बार सोते हैं. अमेरिका के 45 फीसदी लोग हफ्ते कम से कम एक बार अपने बिस्तर में नहीं सोते.
अपना बिस्तर छोड़ कहीं और सोने वालों में पुरुषों की तादाद महिलाओं से ज्यादा है. देश भर में करीब 1000 वयस्क लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार बेटर स्लीप काउंसिल के सर्वे के नतीजे बड़े दिलचस्प हैं. सर्वे में शामिल हर 10 में से एक शख्स ने माना कि वह काम के दौरान भी सोते है. सात फीसदी लोग चर्च में सोते हैं तो छह फीसदी सार्वजनिक परिवहन में सफर करने के दौरान. यहां तक कि चार फीसदी लोग ऐसे हैं जो शौचालय में भी सो जाते हैं.
बेटर स्लीप काउंसिल की प्रवक्ता करीन माहोने ने नतीजे देखने के बाद कहा, "हम सर्वे के नतीजे देख कर हैरान हैं. एक शख्स छत पर सो गया तो दूसरे को ऐसे वक्त में नींद आ गई जब वो नौकरी के लिए किसी का इंटरव्यू ले रहा था. एक टीचर महोदय तो क्लास में छात्रों के सामने पोडियम पर ही सो गए." इस सर्वे में गलती की संभावना तीन फीसदी आंकी गई है. यह सर्वे यह भी बताता है कि 10 में से छह अमेरिकी सेक्स की तुलना में सोने के लिए ज्यादा तड़पते हैं. ठीक ठीक संख्या तो नहीं पता लेकिन यह स्वीकार करने वाले भी बड़ी संख्या में हैं जो अपने साथी को प्यार करने के दौरान ही खर्राटे लेने लगते हैं.
एनआर/ओएसजे(एएफपी)