सेरेना ने डबल्स ख़िताब जीता, माफ़ी मांगी
१५ सितम्बर २००९सेरेना ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने मैच के दौरान अपना आपा खो दिया था और स्थिति को संभाल पाने में वह नाकामयाब रही. लेकिन उस बयान में उन्होंने अपने व्यवहार के लिए माफ़ी नहीं मांगी थी. 27 वर्षीया सेरेना का सुर डबल्स ख़िताब जीतने के बाद बदला हुआ नज़र आया और उन्होंने माफ़ी मांग ली और लाइन्सवूमन को गले लगाने तक की बात कह डाली.
विलियम्स बहनों ने अपना यूएस ओपन में दूसरी बार महिलाओं का डबल्स टाइटल जीता है और फ़ाइनल में पहली वरीयता प्राप्त कारा ब्लैक और लिएज़ेल हूबेर को 6-2, 6-2 से हराया.
सेरेना ने कहा, "मैं वाक़ई माफ़ी मांगना चाहती हूं. मैं बेहद संवेदशनील हूं, मैं भावुक हूं और मैं जो कुछ हूं मुझे उस पर गर्व है. मैं लाइन्सवूमन से माफ़ी मांगती हूं. मैं यूएस टेनिस एसोसिएशन के साथ-साथ अपने प्रशंसकों से भी क्षमा चाहती हूं और किम क्लाइस्टर्स से भी मैं माफ़ी मांगना चाहूंगा." सेरेना ने कहा कि वह अब लाइन्सवूमन को गले लगाना चाहेंगी और सब कुछ भूलकर एक नई शुरूआत करना चाहेंगी.
शनिवार रात को किम क्लाइस्टर्स और सेरेना के बीच मैच में क्लाइस्टर्स का पलड़ा भारी था और वह जीत के दरवाज़े पर नज़र आ रही थी तभी फ़ुट फ़ॉल्ट की वजह से सेरेना को पेनल्टी प्वाइंट देना पड़ा जिसके बाद सेरेना ने आपा खो दिया. सेरेना ने लाइन्सवूमन को बेहद आक्रामक अंदाज़ में धमकाते हुए अपशब्द कहे. इस घटनाक्रम को टेनिस कोर्ट पर दर्शक और लाखों-करोड़ों दर्शक अपने टीवी सेटों पर देख रहे थे.
इसके बाद सेरेना के व्यवहार पर इंटरनेट और अन्य मीडिया माध्यमों में बहस होने लगी सेरेना लोगों की आलोचना का शिकार हुई लेकिन मैच के बाद न्यूज़ कान्फ़्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह माफ़ी मांगना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि वह माफ़ी क्यों मांगें न जाने कितने खिलाड़ी लाइन्सवूमन या लाइन्समैन पर चिल्लाते हैं. सेरेना पर इस व्यवहार के लिए 10,500 डॉलर का जुर्माना भी किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई.
दो दिनों तक आलोचनाओं के केन्द्र में रहने के बाद सेरेना ने माफ़ी मांगने का फ़ैसला कर ही लिया. हालांकि सेरेना अब भी मानती हैं कि उन्होंने फ़ुट फ़ॉल्ट नहीं किया था. लेकिन अब वह महसूस करती हैं कि लाइन्सवूमन ने जो कुछ किया वह ठीक था. वह अपना काम ही कर रही थीं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़