स्पेन को मदद देने के करीब जर्मन संसद
१९ जुलाई २०१२बुंडेसटाग में सहायता पैकेज के लिए व्यापक समर्थन मिलता दिख रहा है. वित्त मंत्री वोल्फगांग शौएब्ले के अलावा विपक्षी एसपीडी के नेता फ्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर और एफडीपी तथा ग्रीन पार्टियों के संसदीय दल के नेताओं ने यूरोपीय बचाव पैकेज से स्पेन के बैंकों के लिए 100 अरब की मदद के लिए सांसदों से समर्थन का आह्वान किया है. शौएब्ले और श्टाइनमायर ने मदद को विकल्पहीन बताया है. ट्रायल वोट में सत्ताधारी सीडीयू-सीएसयू के 12 सांसदों ने और एसपीडी के 11 सांसदों ने मदद का विरोध किया. इसके साथ उसे संसद में व्यापक समर्थन मिलना तय है.
जर्मनी में बहुत से सांसदों को डर है कि यूरो क्षेत्र में आर्थिक संकट से जूझ रहे देशों के लिए राहत पैकेज उनके देश के लिए महंगा पड़ सकता है. राहत पैकेज की मंजूरी के लिए मैर्केल को जर्मन संसद के निचले सदन बुंडेसटाग में पूर्ण बहुमत की जरूरत है. गुरुवार को इस फैसले पर बहस के लिए बुंडेसटाग का विशेष अधिवेशन हुआ.
वित्त मंत्री वोल्फगांग शौएब्ले ने संसद में बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि स्पेन को अपनी बैंक समस्या खत्म करने के लिए वक्त देना होगा. उनके मुताबिक स्पेन के बैंकों को स्थिर बनाने के लिए 100 अरब यूरो की यूरोपीय मदद के फैसले से जर्मनी यूरो क्षेत्र की स्थिरता के लिए अपना योगदान दे रहा है.
पिछले महीने यूरोपीय बचाव पैकेज पर संसद में हुए मतदान में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल सीडीयू, सीएसयू और फ्री डेमोक्रैटिक पार्टियों के 26 सांसदों ने उसके खिलाफ वोट दिया था. इसके बाद अटकलें लग रही थीं कि शायद जर्मन संसद में स्पेन के लिए मदद का बिल पास कराना मुश्किल हो जाए.
लेकिन इस बार संसद में मंजूरी के आसार अच्छे लग रहे हैं. सीएसयू के सांसद श्टेफान मुएलर ने कहा, "हो सकता है कि कुछ नेता मदद पैकेज को मंजूरी नहीं दें, लेकिन मेरा मानना है कि इनकी संख्या बढ़ी नहीं है." मतदान से पहले सीएसयू और सीडीयू के सांसदों के बीच हुए एक सर्वे में 12 सांसदों ने पैकेज का विरोध किया. लेकिन पिछले महीने जर्मन संसद में ग्रीस के लिए यूरोपीय स्थिरता प्रक्रिया ईएसएम वाले फैसले का 16 सांसदों ने विरोध किया था.
कई नेताओं को डर है कि स्पेन की सरकार की बजाय वहां के बैंक यूरोपीय वित्तीय स्थिरता पैकेज के लिए जिम्मेदार होंगे और इससे जर्मनी और यूरोक्षेत्र के बाकी करदाताओं के लिए खतरा बढ़ जाएगा. एफडीपी पार्टी के फ्रांक शेफलर का कहना है कि स्पेन में केवल एक बैंक पर ही विश्वास किया जा सकता है जिसकी वजह से मैड्रिड में वित्तीय सेक्टर को मदद देना सही नहीं है. एफडीपी के ही लार्स लिंडेमान को लगता है कि स्पेन की बैंकों के लिए मदद पर फैसला आराम से लिया जाना चाहिए.
इस बीच स्पेन के संसद ने 65 अरब यूरो के राहत पैकेज को लेकर फैसला पारित कर दिया है लेकिन वहां के बैंकइंटर ने एलान किया कि उसका मुनाफा साल के पहले छह महीनों में 77 प्रतिशत घट गया है और रियल एस्टेट के घटते दामों को देखते हुए 27 करोड़ 52 लाख का कर्ज रद्द कर दिया गया है. स्पेन की सरकार भी पांच साल के बॉन्ड के लिए सात प्रतिशत के ब्याज दरों का एलान कर रही है. विश्लेषकों का मानना है कि लंबे समय तक इस तरह के ब्याज दर नुकसान करेंगे. हाल ही में बने यूरोपीय वित्तीय स्थिरता पैकेज के तहत स्पेन की सरकार भी यूरोक्षेत्र से लिए पैसों के लिए जिम्मेदार होगी.
जर्मनी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और नई मदद पैकेज में कम से कम 30 प्रतिशत हिस्सा जर्मनी का होगा. जर्मनी के वित्त मंत्री वोल्फगांग शौएब्ले संसद के फैसले के बाद शुक्रवार को यूरोक्षेत्र के देशों के वित्त मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और स्पेन के बैंकों के लिए मदद की अंतिम शर्तें तय की जाएंगी.
एमजी(रॉयटर्स, डीपीए)