1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हनोवर ने बायर्न म्यूनिख की उम्मीदों पर पानी फेरा

६ मार्च २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडसलीगा में टॉप थ्री में बने रहने की बायर्न म्यूनिख की उम्मीदों पर हनोवर और लेवरकूजन ने पानी फेर दिया. हनोवर ने जहां बावेरिया की टीम को 3-1 से शिकस्त दी वहीं लेवरकूजन ने वोल्फ्सबुर्ग को मात किया.

https://p.dw.com/p/10U7i
तस्वीर: picture-alliance/dpa

2000 के बाद पहली बार तीन मैच लगातार हारने वाली बायर्न म्युनिख की टीम के कोच लुई फॉन गाल पर दबाव बढ़ गया है और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. लुई ने कहा कि 10 दिन पहले चैम्पियंस लीग के मुकाबले में मिलान में बढ़िया खेल दिखा कर जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम जबर्दस्त दबाव में आ गई है. उनका कहना है, "हमारे खिलाड़ियों ने पहले ही अच्छा खेल दिखाया है और उसकी वजह से अब उन पर दबाव बढ़ गया है. खिलाड़ी भी मान रहे हैं कि जब विरोधी टीम पहले गोल कर देती है तो उन पर दबाव और ज्यादा बढ़ जाता है. मेरे खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया और हम कुछ और नतीजों की उम्मीद कर रहे थे."

शनिवार शाम हुए दूसरे मुकाबले में लेवरकूजन ने वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ मैच के पहले हाफ में ही तीन गोल दाग कर जीत की मजबूत बुनियाद रख दी. मैच शुरू होने के बाद 21वें मिनट में लार्स बेनडर ने पहला गोल किया और इसके ठीक आठ मिनट बाद ही रेनाटो ऑगस्टु ने दूसरा गोल किया. हाफ टाइम से पहले ही स्टेफन किसलिंग ने तीसरा गोल कर वोल्फ्सबुर्ग की जीत की सारी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. दूसरे हाफ में भी लेवरकूजन ने अपना दबदबा बनाए रखा हालांकि वे और गोल करने के मूड में नजर नहीं आए.

Flash-Galerie Fussball 1. Bundesliga Bayer 04 Leverkusen - VfL Wolfsburg
तस्वीर: dapd

विजयी टीम के कोच जप हेयन्केस ने कहा कि उनकी टीम ने पहले हाफ में भले ही तीन गोल कर लिए लेकिन इसके साथ ही जीत तय नहीं हो गई, "मेरा मानना है कि लेवरकूजन को जीत तभी मिली जब रेफरी ने दूसरे हाफ के बाद समय पूरा होने के लिए सिटी बजाई." लेवरकूजन का इससे पहले ब्रेमेन से मुकाबला 2-2 गोल की बराबरी पर छूटा था. उधर वोल्फ्सबुर्ग के कोच पियरे लिटबार्स्की ने कहा है कि उनकी टीम ने आज कुछ खास नहीं किया.

अंक तालिका में अब लेवरकूजन दूसरे और हनोवर तीसरे नंबर पर है. 61 अंकों के साथ बोरुसिया डॉर्टमुंड लीग में शीर्ष पर बना हुआ है. शनिवार को हुए दूसरे मुकाबलों में स्टुटगार्ट ने शाल्के को 1-0 से और बोरुशिया मुएंशनग्लाडबाख ने हॉफेनहाइन को 2-0 से हराया. उधर न्यूरेमबर्ग ने सेंट पाउली को 5-0 से हराया जबकि फ्रैंकफर्ट और काइजरलाउटर्न के बीच मुकाबला बिना गोल बराबरी पर छूटा. डॉर्टमुंड अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है और लेवरकूजन से 14 अंक आगे है. शुक्रवार को उसने कोलोन को 1-0 से शिकस्त दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार