हां हमने लादेन बनायाः हिलेरी क्लिंटन
१३ नवम्बर २०१०क्लिंटन ने माना कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन जैसे कुछ अतिवादी तत्व पैदा किए ताकि सोवियत संघ से लड़ा जा सके लेकिन वे तत्व उलटे ही पड़ गए.
उन्होंने कहा, "जिसके खिलाफ आज हम लड़ रहे हैं उसका एक हिस्सा हमने ही तैयार किया है. हमने सोवियत संघ के खिलाफ मुजाहिदीन को तैयार किया. उन्हें ट्रेनिंग दी, हथियार दिए, पैसा दिया. इसमें ओसामा बिन लादेन नाम का शख्स भी शामिल है और यह हमारे लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ."
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का कहना है कि पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवादियों को पनाह इसलिए देता रहा ताकि उसके पड़ोसी देश भारत और अफगानिस्तान उसे नजरअंदाज न कर सकें.
क्लिंटन ने कहा, "पाकिस्तान ने पूर्व में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ने वाले आतंकवादियों को पनाह दी ताकि भारत और अफगानिस्तान की सरकारें उसे हल्के में न लें."
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अब चीजें बदल रही हैं. हालांकि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर पाईं कि पाकिस्तान ने अब आतंकियों को समर्थन बंद कर दिया है या नहीं.
एबीसी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में हिलेरी क्लिंटन ने कहा, "चीजें बदल रही हैं...मैं यहां बैठकर तो आपको नहीं बता सकती कि वे बदल चुकी हैं या नहीं, लेकिन वे बदल रही हैं."
क्लिंटन को लगता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अमेरिका का साथ दे रहा है, इसकी उसे अपने राष्ट्रीय हितों के रूप में बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन