1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हाउसफुल 2 में मस्ती करते दिखेंगे जॉन अब्राहम

८ जनवरी २०१२

जॉन अब्राहम ने कई कॉमेडी फिल्में की हैं लेकिन उनका कहना है कि हाउसफुल 2 उनकी सबसे ज्यादा मजेदार फिल्म है. हाल ही में उनकी नई फिल्म देसी बॉयज रिलीज हुई थी जो नहीं चली.

https://p.dw.com/p/13gAh
तस्वीर: AP

39 साल के जॉन कहते हैं कि आठ साल लंबे करियर में हाउसफुल 2 में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया. हाउसफुल 2 साजिद खान के निर्देशन में बन रही है. जॉन ने कहा, "साफ तौर पर कहूं तो मैंने साजिद की दुनिया में अपने को ढाल के खुद को हैरान कर दिया है. यह एक पागल फिल्म है और ऐसी फिल्म में मैंने पिछले एक दशक में काम नहीं किया है." जॉन पहली बार जिस्म फिल्म में बिपाशा बसु के साथ दिखाई दिए थे.

जॉन के मुताबिक साजिद जिस तरह कहानी सुनाते हैं, वह बिलकुल अलग है और जॉन खुश हैं कि उन्हें इस फिल्म में शामिल होने का मौका मिला. हाउसफुल 2 में जॉन के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती हैं. इतने बड़े अदाकारों के साथ काम करने के मौके से जॉन भी खुश हैं. कहते हैं, "एक एक्टर को इसके अलावा क्या चाहिए. फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया और इसकी रिलीज में हालांकि अभी पांच महीने और लगेंगे, मैं जानता हूं कि इसके निकलने के साथ साथ कितनी उम्मीदे होंगीं. यह एक मसाला मंनोरजंन है और इसमें रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और बहुत सारा एक्शन है."

Schauspieler John Abhraham
तस्वीर: UNI

फिल्म फोर्स में सुपरहीरो की भूमिका के लिए जॉन की काफी सराहना हुई. उनका कहना है कि फोर्स की सफलता से वह खुश तो हैं लेकिन उन्हें ऐसा काम पहले ही कर लेना चाहिए था. कहते हैं कि अब से वह केवल वही फिल्में चुनेंगे जिनमें उन्हें मजा आए. लेकिन जहां तक अपने आप को उन्हें साबित करना था, उन्होंने कर दिया है.

'सात खून माफ' में भी उनकी एक्टिंग को काफी लोगों ने पसंद किया, लेकिन जॉन कहते हैं कि इसका पूरा श्रेय फिल्म के निर्देशक को जाता है. कहते हैं, "अगर मेरी फिल्मों को व्यावसायिक सफलता और आलोचकों की सराहना मिली है तो सारा श्रेय निर्देशकों को जाता है. मैं मानता हूं कि वह जहाज के कप्तान जैसे होते हैं. अगर एक फिल्म सफल होती है तो वह डायरेक्टर की वजह से लेकिन अगर फिल्म फ्लॉप होती है तो उसमें शामिल सारे लोगों को जिम्मेदारी लेनी पड़ती है."

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी