'हाथ धोकर' तमिलनाडु का वर्ल्ड रिकॉर्ड
१० जून २०१०रिकॉर्ड की खातिर पानी की बर्बादी और समय की चिंता न करते हुए तमिलनाडु के हजारों युवाओं ने एक साथ हाथ धोए. रिकॉर्ड बुक में आने के लिए 15 हज़ार से ज़्यादा छात्रों ने ऐसा किया.
सुर्खियां बटोरने में सरकारी अफसर भी पीछे नहीं रहे. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सेवा सचिव वीके सुब्बाराज ने बताया, सबसे ज़्यादा लोगों ने हाथ धोए, एक ही समय पर. उन्होंने कहा कि 15 हज़ार 115 छात्रों ने चेन्नई में हाथ धोए. मौका वर्ल्ड हेंड वॉशिंग डे का था. इसके लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पिछले साल तमिलनाडु पंजीकृत हुआ.
बुधवार को स्वास्थ्य सचिव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन और हिंदुस्तान युनिलीवर लाइफबॉय ने की थी. उद्देश्य था कि लोगों को साफ सफाई के बारे में बताया जाए, जागरूक किया जाए. उन्हें ये पता चले कि खाना खाने से पहले खाना खाएं. लेकिन रिकॉर्ड बनाने के आयोजन में जागरुकता काफी हद तक पीछे छूट गई.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे
संपादनः ओ सिंह