1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिना रब्बानी पाकिस्तान की नई विदेश मंत्री

२० जुलाई २०११

हिना रब्बानी खार ने सोमवार शाम पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. वह अब तक इसी मंत्रालय में राज्य मंत्री की हैसियत से काम कर रही थीं. अब उन्होंने शाह महमूद कुरैशी की जगह ली है.

https://p.dw.com/p/11zuW
©Philippe Sterc/Wostok Press/MAXPPP France, Paris 04/05/11/11 Hina Rabbani Khar, ministre Pakistanaise des affaires etrangeres arrive a l Elysee Hina Rabbani Khar, state Minister of Foreign Affairs
तस्वीर: picture alliance/dpa

हिना रब्बानी की नियुक्ति भारत के साथ अहम शांति वार्ता शुरू होने से ठीक पहले हुई है. प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की सलाह पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 34 साल की रब्बानी का ओहदा बढ़ाने का फैसला किया. उन्हें राष्ट्रपति भवन में कार्यवाहक राष्ट्रपति फारूक एच नाइक ने शपथ दिलाई. राष्ट्रपति आसिफ इली जरदारी फिलहाल अफगानिस्तान के दौरे पर हैं.

भुट्टो का रिकॉर्ड तोड़ा

शपथ लेने के बाद विदेश मंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है, "हिना रब्बानी की एक बड़ी खासियत है कि वह युवा हैं और पाकिस्तान की विदेश मंत्री बनने वाली पहली महिला हैं." रब्बानी ने पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. भुट्टो जब विदेश मंत्री बनाए गए, तब उनकी उम्र महज 35 साल थी.

epa02724747 Pakistani Foreign Minister Hina Rabbani Khar arrives at the parliament for a briefing on US raid that killed Osama bin Laden, in Islamabad, Pakistan on 09 May 2011. Pakistani Prime Minister Yousuf Raza Gilani, while breifing the parliament for the first time on Osama bin Laden issue on 09 May said that Pakistan_s intelligence agencies failed to track down al-Qaeda chief Osama bin Laden in the garrison city of Abbottabad. Al-Qaeda founder and leader Osama Bin Laden was killed on 01 May in Abbottabad, Pakistan by US forces. EPA/T. MUGHAL
तस्वीर: picture alliance/dpa

विदेश मंत्रालय की पूरी जिम्मेदारी संभालने के बाद रब्बानी का पहला काम होगा आसियान क्षेत्रीय फोरम में अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना. इस फोरम की बैठक 22 और 23 जुलाई को इंडोनेशिया के बाली शहर में होने जा रही है. इसी दौरान वह चीनी विदेश मंत्री यांग चिएची और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से भी अलग से मुलाकात करेंगी. विदेश मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक इंडोनेशिया से लौटने के बाद रब्बानी मंत्री स्तरीय बातचीत के लिए भारत जाएंगी जहां उनकी मुलाकात भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा से होगी.

राजनीतिक परिवार से नाता

इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि रब्बानी को राष्ट्रपति जरदारी अफगानिस्तान से लौटने के बाद शपथ दिलाएंगे. प्रधानमंत्री गिलानी ने ब्रिटेन जाने से पहले राष्ट्रपति को सलाह दी थी कि वह खार को विदेश मंत्री बना दें. गिलानी ने लंदन जाने से पहले खार से प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात की और उनसे उनकी नई भूमिका पर चर्चा की.

विदेश मंत्रालय के रणनीतिकारों ने राष्ट्रपति से गुजारिश की कि विदेश मंत्री के शपथ की तारीख एक दिन पहले कर दी जाए, ताकि भारत को यह न लगे कि केवल प्रोटोकॉल का मसला सुलझाने के लिए रब्बानी को विदेश मंत्री बनाया गया है. पिछले कुछ हफ्तों में अचानक तेजी से रब्बानी का नाम विदेश मंत्री के संभावितों में उभरने लगा. फरवरी में कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद शाह महमूद कुरैशी से विदेश मंत्रालय का जिम्मा वापस ले लिया गया और तभी से यह पद खाली पड़ा था.

हिना रब्बानी दिग्गज राजनेता मलिक गुलाम नूर रब्बानी की बेटी और पूर्व गवर्नर मलिक गुलाम मुस्तफा खार की भतीजी हैं. पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ के जमाने में वह पीएमएल (क्यू) की सदस्य थीं और उन्होंने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सदस्यता 2008 के आम चुनावों से ठीक पहले हासिल की.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी