हैकिंग मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया
४ दिसम्बर २०१०सूचना तकनीक कानून की कई धाराओं के अंतर्गत सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया है और कहा है कि सीबीआई की वेबसाइट को फिर से सक्रिय करने के लिए कोशिशें चल रही हैं. दिल्ली में सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, "सीबीआई की जानकारी में आया है कि आधिकारिक वेबसाइट को 3- 4 दिसंबर की रात हैक कर लिया गया. सीबीआई के सायबर क्राइम सेल ने मामला दर्ज कर लिया है. नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) और सीबीआई सायबर विशेषज्ञों की मदद से वेबसाइट को फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है."
सीबीआई की वेबसाइट का पहला पन्ना पाकिस्तान सायबर आर्मी ने हैक कर लिया था और भारतीय सायबर आर्मी को चेतावनी दी गई थी कि उनकी वेबसाइट पर हमला नहीं बोला जाना चाहिए.
भारतीय सायबर आर्मी पर भी आरोप है कि उसने पाकिस्तान की कई वेबसाइट को अपना निशाना बनाया. सुरक्षित समझी जाने वाली सीबीआई वेबसाइट पर हैकरों ने घुसपैठ की और फिर चेतावनी भरे संदेश लिख दिए. सीबीआई विश्व पुलिस संगठन के कमांड सेंटर इंटरपोल के साथ 24 घंटे संपर्क में रहती है.
हैकरों ने अपने संदेश में उन फिल्टर कंट्रोल के बारे भी लिखा है जिन्हें एनआईसी मुहैया कराती है. देश भर के कंप्यूटर सर्वरों का नियंत्रण एनआईसी के हाथों में है.
खुफिया एजेंसियां काफी समय से सरकार को चेतावनी देती रही हैं कि भारत के अधिकतर कार्यालयों में सायबर सुरक्षा के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे खतरा पैदा हो रहा है. पाकिस्तान सायबर आर्मी ने अन्य वेबसाइटों को भी हैक करने की धमकी दी है.
रिपोर्टर: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल