1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैमिल्टन ने रेड बुल से पोल पोजीशन का कब्जा छीना

१५ अक्टूबर २०११

फॉर्मूला वन ग्रां प्री की पोल पोजीशन पर कई महीनों से चला आ रहा रेड बुल टीम का कब्जा खत्म हो गया है. रविवार को होने वाली ग्रां प्री में पोल पोजीशन पर, यानी सबसे आगे लुइस हैमिल्टन की कार खड़ी होगी.

https://p.dw.com/p/12sUC
तस्वीर: dapd

मैक्लॉरेन टीम के ड्राइवर हैमिल्टन ने वर्ल्ड चैंपियन सेबास्टियान फेटल का पोल पोजीशन जीतने का सिलसिला तोड़ दिया. शनिवार को क्वालिफाइंग राउंड में उन्होंने फेटल को दूसरे नंबर पर छोड़ दिया. तीसरे नंबर पर हैमिल्टन की टीम के जेन्सन बटन रहे. फेटल की टीम के मार्क वेबर चौथे नंबर पर रहे.

क्वालिफाइंग के दौरान पूरी रेस में हैमिल्टन से आगे कोई नहीं निकल पाया. उन्होंने सबसे तेज लैप एक मिनट 35.820 सेकेंड्स में पूरा किया.

यिओनगाम में कोरिया इंटरनेशनल सर्किट में 26 साल के ब्रिटिश रेसर हैमिल्टन को पीछे छोड़ना आसान नहीं था. 24 साल के जर्मन ड्राइवर फेटल इस साल कुल 12 पोल पोजीशन जीत चुके हैं. पिछले पांच बार से तो वह लगातार पोल पोजीशन से रेस शुरू कर रहे थे. उनकी टीम रेड बुल ने तो पूरे सीजन में पोल पोजीशन पर कब्जा रखा लेकिन दो बार के वर्ल्ड चैंपियन फेटल के लिए यह सिलसिला कायम रखना मुश्किल हो गया.

NO FLASH Formel 1 Lewis Hamilton
तस्वीर: dapd

2008 के वर्ल्ड चैंपियन हैमिल्टन के लिए यह वापसी करने जैसा है. पिछली पांच रेस के दौरान एक बार भी वह पहले तीन में नहीं आ सके हैं. एक साल से ज्यादा अर्से से उन्होंने पोल पोजीशन नहीं जीती थी. उनके करियर की यह कुल 19वीं पोल पोजीशन है.

लेकिन क्वालिफाइंग मुकाबला जीतने के बाद हैमिल्टन ने किसी तरह का जश्न नहीं मनाया. वह बहुत खामोशी से अपनी कार से बाहर निकले. उनके चेहरे पर आत्मविश्वास से भरी हुई गंभीरता था. पांचवें नंबर पर फेरारी के ब्राजीलियाई ड्राइवर फेलिपे मासा और छठे नंबर पर दो बार के वर्ल्ड चैंपियन फर्नान्डो अलोंसो रहे. मर्सिडीज के जर्मन ड्राइवर निको रोजबेर्ग सातवें नंबर पर आए. उन्होंने रेनॉ के रूसी ड्राइवर विताली पेट्रोव को आठवें नंबर पर धकेला.

Lewis Hamilton beim GP von Spanien
तस्वीर: picture alliance / Sven Simon

भारत की टीम फोर्स इंडिया के दोनों ड्राइवर पहले 10 में आने में कामयाब रहे. ब्रिटेन के रूकी पॉल डि रेस्टा नौवें नंबर पर रहे जबकि जर्मनी के आड्रियान सुतिल को 10वां स्थान मिला.

सात बार के वर्ल्ड चैंपियन मिषाएल शूमाखर बीच रेस में ही बाहर हो गए. 42 साल के महान ड्राइवर शूमाखर को रविवार को अपनी रेस 12वें स्थान से शुरू करनी होगी.

रिपोर्टः एएफपी/रॉयटर्स/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी