हॉलिवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज पहुंचे दिल्ली
३ दिसम्बर २०११होठों पर मुस्कान और आंखो पर काला चश्मा जो शायद दिल्ली की गुनगुनी धूप से बचने के लिए टॉम क्रूज ने आखों पर चढ़ा रखी थी. इनके अलावा भी उनके हाव भाव में बहुत कुछ ऐसा था जो बता रहा था कि दिल्ली में उनका भी दिल धड़क रहा है.
अपनी नई फिल्म मिशन इंपॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल को लेकर वे दुनिया भर में कई शहरों के टूर पर हैं. बॉलिवुड स्टार अनिल कपूर ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है. दिल्ली में क्रूज की मेजबानी कर रहे अनिल कपूर हॉलिवुड स्टार के साथ आगरा पहुंच गए हैं.
रविवार को दिल्ली से निकल कर क्रूज मुंबई के लिए रवाना होंगे जहां वे भारत के जाने माने सितारों से मिलेंगे. पत्रकारों से बातचीत में क्रूज ने कहा, "मैं तो कल रात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
रविवार को क्रूज के लिए खास पार्टी रखी गई है जिसमें भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के अलावा फिल्मी दुनिया से आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ के शामिल होने की बात कही जा रही है.
मुंबई में क्रूज अपनी नई फिल्म की खास स्क्रीनिंग की मेजबानी भी करेंगे. यह फिल्म करीब दो हफ्तों बाद भारत में रिलीज होने वाली है. फिल्म में क्रूज ने एथन हंट नाम के जासूस की भूमिका निभाई है. मिशन इंपॉसिबल फिल्म की सीरीज ने अब तक दुनिया भर में दो अरब डॉलर कमाए हैं. पिछली तीन फिल्में 1996, 2000 और 2006 में रिलीज हुई थीं. भारत में भी शहरी दर्शकों के एक बड़े तबके को इन फिल्मों ने खूब लुभाया है.
रिपोर्टः एएफपी/एमजी
संपादनः एन रंजन