1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरोनाः पीड़ितों के लिए हस्तियों ने जुटाए फंड

४ मई २०२०

कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए एक ऑनलाइन इंडोर कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद भारत में ऐसे लोगों की मदद करना था जो महामारी के कारण बेरोजगार हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/3bjQd
Indien "I For India" Konzert - Online-Spendenaktion - Shah Rukh Khan
तस्वीर: AFP/J. Sawad

देश के 70 से अधिक दिग्गज कलाकारों को लोगों ने साथ लाइव परफॉर्म करते हुए देखा. 'आई फॉर इंडिया' नाम के इस कार्यक्रम का प्रसारण रविवार रात फेसबुक पर हुआ और इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े नाम शामिल हुए. बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी कार्यक्रम का हिस्सा बने. भारतीय सितारों के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाकार जैसे अभिनेता विल स्मिथ और गायक मिक जैगर भी शामिल हुए. करीब 5 घंटे तक चले ऑनलाइन कॉन्सर्ट के जरिए कोरोना वायरस महामारी से पीड़ित लोगों के लिए पैसे इकट्ठा किए गए.

अनुमान के मुताबिक इस ऑनलाइन कंसर्ट के जरिए 3 करोड़ 75 लाख रुपये इकठ्ठा हुए. कंसर्ट के दौरान विल स्मिथ और मिक जैगर ने प्रवासी मजदूरों की परेशानियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि बिना काम के वे शहरी इलाकों में फंसे हुए हैं. मिक जैगर ने कहा, "वे और उनका परिवार भूखा हो सकता. आपसे जो बन पड़े वह दीजिए."

Indien "I For India" Konzert - Online-Spendenaktion - US-Schauspieler Will Smith
अभिनेता विल स्मिथ.तस्वीर: AFP/J. Sawad

बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख ने अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया और एक गाना भी गाया. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस से राहत कोष में दान करने की अपील की.


'आई फॉर इंडिया' के आयोजकों ने इसे भारत में होने वाला सबसे बड़ा होम टू होम कॉन्सर्ट बताया.


भारत में अब तक 42,000 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी के कारण 1,300 मौतें हो चुकी हैं. देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें