हॉलीवुड में भारतीयों के लिए मौके ही मौके
२५ अगस्त २०१०अनिल कहते हैं, " हॉलीवुड के लोग खुले दिमाग वाले हैं और भारतीय कलाकारों को एक ही दायरे में रख कर नहीं देखते. यहां काम के बहुत मौके हैं और इन लोगों के साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है." अनिल फॉक्स नेटवर्क की बनाई एक टीवी सीरीज में एक काल्पनिक इस्लामी देश के राष्ट्रपति का किरदार निभा रहे हैं. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज में अनिल इकलौते भारतीय कलाकार हैं.
अनिल को इस किरदार को निभाने के लिए ढेर सारा रिसर्च करना पड़ा. अनिल कहते हैं, "उमर हसन बनने के लिए सबसे पहले तो मुझे अपनी अंग्रेजी में सुधार करना पड़ा. इसके बाद रोल के अंदर घुसने के लिए मैंने यू ट्यूब पर दुनिया के तमाम नेताओं के वीडियो देखे उनकी किताबें और भाषण पढ़े. इतना ही नहीं राजनीति, मध्यपूर्व एशिया और अमेरिका के बारे में खूब सारी पढ़ाई भी करनी पड़ी."
अनिल के मुताबिक इतनी मेहनत का अब ये फायदा हुआ है कि अब वो दुनिया की राजनीति से वाकिफ हो गए हैं और नेताओं के साथ राजनीतिक बहस में भी वो हिस्सा ले सकते हैं. अनिल कहते हैं कि उन्होंने कई नेताओं से खुद भी मुलाकात की और अब उन्हें उनकी बातों का मतलब समझ में आने लगा है. फॉक्स टेलिविजन का ये सीरियल भारत में 9 अगस्त से एएक्सएन चैनल पर शुरु होने वाला था, लेकिन बेटी सोनम की फिल्म आयशा के प्रमोशन में जुटे अनिल ने इसकी तारीख आगे बढ़वा दी.
शो बिजनेस में इतनी सफलता मिलने के बाद भी अनिल जमीन से जुड़े हुए हैं. अनिल कहते हैं, "आज भी मैं खुद को मिडिल क्लास इंसान मानता हूं सातों दिन 24 घंटे काम करता हूं और सिनेमा और उससे जुड़ी हर चीज को पसंद करता हूं, अभिनय मेरा पहला प्यार है."
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः महेश झा