10 लाख यूजर्स की जानकारी हैक करने का दावा
३ जून २०११लुल्ज सिक्योरिटी ग्रुप ने àLulzSec नाम से ट्विटर अकाउंट पर यह दावा किया है. "हमने हाल ही में सोनी पिक्चर्स डॉट कॉम में सेंध लगाई और दस लाख लोगों की निजी जानकारी, पासवर्ड, इमेल एड्रेस, घर के पते, जन्म तारीख चोरी कर ली है. साथ ही उनके अकाउंट में सोनी को दी जाने वाली हर जानकारी में सेंध लगा दी है."
सोनी के प्ले स्टेशन पर हाल ही में हमला हुआ था जिसमें कंपनी ने अंदेशा जताया था कि लोगों की निजी जानकारी चोरी हुई हो सकती है. सोनी ने इस दावे के बाद कहा कि वे इनकी जांच कर रहे हैं.
लुल्ज सिक्योरिटी का कहना है, "किसी कंपनी में इतना विश्वास क्यों रखना जहां छोटा सा हमला भी कामयाब हो जाता है. और बुरी बात यह है कि जो डेटा हमने चोरी किया उसमें से कुछ भी कोड्स में नहीं था. सोनी ने अपने 10 लाख उपभोक्ताओं का डेटा सिंपल टेक्स्ट के तौर पर सेव कर रखा था. इसका मतलब है कि आओ और ले लो. यह अपमानजनक और असुरक्षित है."
हैक्टिविस्ट नाम के एक अनजान गुट ने अप्रैल में सोनी के ऑनलाइन प्ले स्टेशन पर हमले करना शुरू किया. यह प्लेस्टेशन 3 को हैक करने वालों के खिलाफ सोनी की वैधानिक कार्रवाई के खिलाफ बदला था. इस ग्रुप ने यह तो माना कि वह सर्विस डिनायल डीडीओस हमला कर रहा था लेकिन लोगों के डेटा चोरी करने से उन्होंने इनकार किया है और लुल्ज सिक्यूरिटी के साथ शामिल होने से भी.
डीडीओएस हमले में सामान्य तौर पर कई कंप्यूटर एक साथ एक वेबसाइट को विजिट करने का कमांड देते हैं, इतने सारे लोगों के एक साथ आने के कारण सर्वर अपने आप धीमा हो जाता है या फिर फेल हो जाता है.
सोनी प्लेस्टेशन नेटवर्क, क्विरोसिटी स्ट्रीमिंग सर्विस और सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट सेवाओं में हाल ही में सेंध लगी है. इस कारण ग्रीस, थाईलैंड, इंडोनेशिया में वेबसाइट ठप्प हो गई.
सोनी ने कहा था कि 7 करोड़ 70 लाख उपभोक्ताओं के डेटा चोरी हुए हो सकते हैं.
रिपोर्टः एएफपी/आभा एम
संपादनः एस गौड़