1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

11 करोड़ में गंभीर की सबसे बड़ी बोली

८ जनवरी २०११

आईपीएल के चौथे सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को 11 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम में खरीदा. युसूफ पठान, रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा की भी बल्ले बल्ले. सौरव गांगुली और क्रिस गेल पहले राउंड में नहीं बिके.

https://p.dw.com/p/zv5V
तस्वीर: Fotoagentur UNI

मुंबई में हुई नीलामी गौतम गंभीर के नाम ही रही जिनकी कीमत में करीब 12 गुना बढ़ोत्तरी हुई. गौतम गंभीर को खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी को 92 लाख रुपये से ज्यादा की ही बोली लगानी थी. और जब आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने पास खींचा तो गंभीर पर 11 करोड़ रुपये (24 लाख डॉलर)तक की बोली लग चुकी थी.

Indien Cricket Team
तस्वीर: AP

युसूफ पठान को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.66 करोड़ रुपये (21 लाख डॉलर)में खरीदा है. दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज जाक कालिस को भी केकेआर ने खरीदा है और उन्हें 11 लाख डॉलर यानी 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा गया है.

नीलामी के पहले राउंड में शाहरुख खान की कोलकाता नाइटर राइडर्स का ही दबदबा रहा. रॉबिन उथप्पा राष्ट्रीय टीम से भले ही बाहर हों लेकिन आईपीएल में उनका जलवा बरकरार है. उथप्पा को सहारा पुणे वॉरियर्स ने 9.66 करोड़ रुपये (21 लाख डॉलर) में खरीदा है.

युवराज सिंह की कीमत भी सहारा पुणे वॉरियर्स ने भी लगाई और उनकी कीमत 8.28 करोड़ रुपये (18 लाख डॉलर) आंकी गई. युवराज सिंह को खरीदने में पुणे ने कोच्चि और किंग्स इलेवन पंजाब को पीछे छोड़ दिया.

रोहित शर्मा को खरीदने के लिए मुंबई ने 9.2 करोड़ रुपये (20 लाख डॉलर) की बोली लगाई और रोहित शर्मा की यह कीमत हैरान कर गई. युसूफ पठान के भाई इरफान पठान इस सीजन में क्रिकेट नहीं खेले हैं लेकिन डेल्ही डेयरडेविल्स ने उनकी क्षमताओं में अपना भरोसा बरकरार रखते हुए 8.50 करोड़ रुपये (19 लाख डॉलर) से ज्यादा में खरीदा.

सौरव गांगुली के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर यह रही कि पहले राउंड में उनके नाम की बोली किसी ने भी नहीं लगाई. यही हाल वेस्ट इंडीज के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का रहा जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. असल मुकाबला गौतम गंभीर को खरीदने के लिए हुआ. सहारा पुणे वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस में गंभीर को खरीदने के लिए जबरदस्त मुकाबला हुआ लेकिन आखिरकार बाजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मार ली.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी