1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

11 हजार की सशस्त्र सेना बनाएंगेः बाबा रामदेव

८ जून २०११

अनशन पर बैठे योग गुरू बाबा रामदेव ने धमकी दी है कि वह 11 हजार लोगों की सेना बनाएंगे जिन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. एक टीवी इंटरव्यू में बाबा ने यह बात कही.

https://p.dw.com/p/11Wp0
तस्वीर: AP

बाबा रामदेव ने हरिद्वार के पास उनके आश्रम में हथियार उठाने की अपील की हैं. नई दिल्ली में वह और उनके समर्थक अनशन के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रामलीला मैदान से हटा दिया.

रामदेव योग शिक्षा के कारण काफी मशहूर हुए हैं. उन्होंने महिलाओं और पुरुषों से अपील की है कि वे उनकी सेना में भर्ती हों.

टीवी चैनलों ने बाबा रामदेव के हवाले से खबर दी है, "उन्हें समर्पित होना चाहिए और किसी भी तरह का त्याग करने के लिए तैयार. उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग दी जाएगी. हम 11 हजार महिलाओं और पुरुषों की एक सेना बनाएंगे."

एएफपी समाचार एजेंसी ने लिखा है कि बाबा रामदेव की सेना के पास हथियार तो होंगे लेकिन वह सिर्फ स्वरक्षा के लिए उपयोग में लाए जाएंगे. बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने कहा कि अगर फिर पुलिस उन पर इस तरह से हमला करती है तो समर्थक अपनी रक्षा खुद कर सकेंगे.

नई दिल्ली से बाहर निकाले जाने के बाद बाबा रामदेव ने हरिद्वार में सोमवार से भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन शुरू किया है.

Indien Hungerstreik Baba Ramdev FLASH-GALERIE
देश के कई हिस्सों में बाबा रामदेव को समर्थनतस्वीर: AP

अनशन का पांचवा दिन शुरू होने के साथ खबर मिली है कि इस अनशन के कारण उनकी तबीयत खराब हो रही है. हरिद्वार के डॉक्टर योगेश शर्मा ने कहा, "उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है. वजन कम हुआ है और शरीर में पानी की कमी हो गई है."

बाबा रामदेव ने कहा, "मेरे साथ मेरे समर्थक भी इस देश के अलग अलग हिस्से में अनशन पर हैं. 624 जिलों में लोग उपवास पर हैं. मैं बच्चों और बूढ़ों से अपील करता हूं कि वह उपवास नहीं करें. बाकी लोगों को इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए."
रामदेव के समर्थक देश भर से भ्रष्टाचार विरोधी नारे लगाते हुए हरिद्वार में योगपीठ में पहुंच रहे हैं और नई दिल्ली के राजघाट पर भी कई हजार लोग अन्ना हजारे के साथ बाबा रामदेव के समर्थन में एक दिन के उपवास पर बैठे हैं
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी