1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'1.15 करोड़ रुपये का सर्विस टैक्स दो युवराज'

१५ सितम्बर २०१०

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह पर केंद्रीय आबकारी विभाग ने एक करोड़ 15 लाख रुपये का भारी भरकम जुर्माना ठोंका. आबकारी विभाग ने कहा, आईपीएल के दो सीजनों से जुड़ा सर्विस टैक्स दो युवराज.

https://p.dw.com/p/PCwx
तस्वीर: AP

चंडीगढ़ में सेंट्रल एक्साइज विभाग के सीनियर अधिकारी ने कहा, ''हमने युवराज सिंह को नोटिस भेज कर कहा है कि वह एक करोड़ 15 लाख रुपये का सर्विस टैक्स चुकाए. आईपीएल के दो सत्रों के दौरान और प्रचार के जरिए हुई कमाई पर यह टैक्स मांगा जा रहा है.''

इनमें बिजनेस बढ़ाने संबंधी सेवाओं को भी जोड़ा गया है. आबकारी विभाग ने आईपीएल के दो सत्रों के लिए युवराज से 96.44 लाख रुपये का सर्विस टैक्स मांगा है. दो एजेंसियों के प्रचार के लिए युवराज टीवी शो दस का दम में भी गए. इस कार्यक्रम के दम पर आबकारी विभाग युवराज से 19.53 लाख रुपये मांग रहा है.

युवराज के टैक्स सलाहकार ने एक्साइज विभाग के इस दावे का गलत बताया है. उन्होंने कहा कि टैक्स युवराज से नहीं बल्कि आईपीएल फ्रैंचाइजी केपीएच ड्रीम से वसूला जाना चाहिए. केपीएच ड्रीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक है. टैक्स विशेषज्ञ का कहना है कि आईपीएल के दौरान युवराज ने विज्ञापन प्रचार के लिए किए.

एक्साइज विभाग ने युवराज की कमाई का पूरा लेखा जोखा तैयार किया है. नोटिस के मुताबिक आईपीएल से युवी को 8.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई. दस का दम जीतने पर उन्हें 99.99 लाख रुपये मिले. दो फर्मों के लिए प्रचार करने से उन्होंने 65.30 लाख रुपये बटोरे.

विभाग ने कुछ और खिलाड़ियों पर नोटिस मारे हैं. वीआरवी सिंह पर 11.33 लाख, सनी सोहाल पर 4.79 लाख और उदय कौल से 4.53 लाख रुपये का सर्विस टैक्स भरने को कहा गया है. आबकारी विभाग के मुताबिक उसने आईपीएल के सभी खिलाड़ियों से कमाई और टैक्स संबंधी जानकारी मांगी है. कई खिलाड़ियों ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया है.

वैसे इन आंकड़ों के सामने आने से फिर यह बात पता चल रही है कि आईपीएल में क्रिकेट के अलावा कितना अकूत पैसा भरा हुआ है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी