14 करोड़ साल पुराने डायनोसोर का दांत
१४ नवम्बर २०१४वैज्ञानिक हालांकि डायनोसोर की प्रजाति का पता लगा रहे हैं. मलय यूनिवर्सिटी के प्रमुख रिसर्चर मासातोशी सोन के मुताबिक इस रिसर्च से इस बात की भी पुष्टि होती है कि बड़े बड़े डायनोसोरों के जीवाश्म अब भी मलेशिया में मौजूद हैं.
उन्होंने बताया, "हमने यह कार्यक्रम दो साल पहले डायनोसोर के जीवाश्म ढूंढने के मकसद से शुरू किया था." उन्होंने बताया कि उनकी टीम को यह दांत पिछले साल मिला था. दांत मिलने पर पूरी टीम बेहद उत्साहित है. इस कार्यक्रम में उनके साथ जापान की वसेडा यूनिवर्सिटी और कुमामोटो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर भी काम कर रहे हैं.
अभी तक रिसर्चर यही पता लगा सके हैं कि दांत का मिला नमूना ऑर्निथिशियन यानि पक्षी जैसे डायनोसोर का है. इस समूह के अंतर्गत आने वाले डायनोसोर शाकाहारी थे. सोन ने बताया कि जिस डायनोसोर का यह दांत है वह करीब घोड़े जितना बड़ा रहा होगा.
दांत काला पड़ चुका है, यह करीब 13 मिलीमीटर लंबा और 10.5 मिलीमीटर चौड़ा है जिसे जमीन के नीचे पथरीली परत से मलेशियाई और जापानी रिसर्चरों ने ढूंढ निकाला. यह दांत मलेशिया के मध्य पाहंग इलाके से मिला है. यह जगह वहां से बहुत करीब है जहां से 2012 में करीब 7.5 करोड़ साल पुराने डायनोसोर के जीवाश्म मिले थे. जगह का ठीक टीक पता स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है ताकि और संभावित जीवाश्म सुरक्षित रह सकें.
एसएफ/एएम (एएफपी)