16 साल की उम्र और सात सबसे ऊंचे पहाड़ फतह
२८ मई २०११ब्रिटेन में सर्बिटन के जॉर्ज एटकिन्सन 8,850 मीटर ऊंचे एवरेस्ट पर चढ़े. गुरुवार को वह तिब्बत वाली तरफ से इस चोटी पर चढ़े. एवरेस्ट की चोटी पर जब जॉर्ज पहुंचे तब उन्हें 17 साल लगने में तीन दिन बाकी थे. वह सेवन समिट्स पर चढ़ने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने अमेरिका के जॉनी कोलिन्स का 17 साल की उम्र में सेवन समिट्स चढ़ने का रिकॉर्ड तोड़ा. उनकी प्रायोजक एजेंसी ने कहा, "जॉर्ज एटकिन्सन ने सबसे कम उम्र में दुनिया की सबसे ऊंची सात चोटियां पर चढ़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बहुत शानदार उपलब्धि."
वैसे नेपाल की सरकार ने इस बयान की पुष्टि नहीं की है क्योंकि वह चीनी तरफ से एवरेस्ट पर चढ़ने वाले लोगों के बारे में कोई बयान जारी नहीं करती. लेकिन ब्रिटिश पर्वतारोहण परिषद ने इस रिकॉर्ड की पुष्टि की है.
एटकिन्सन 2005 में 11 साल की उम्र में अपने पहले पर्वतारोहण के तहत अफ्रीका के किलीमिंजारो पहाड़ पर चढ़े थे. गुरुवार को एटकिन्सन 17 सदस्यों वाले एक दल के साथ एवरेस्ट पर चढ़े.
1953 में पहली बार न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनसिंह नोर्गे के एवरेस्ट पर चढ़ने के बाद एवरेस्ट की 5,100 चोटियों पर 3,100 लोग चढ़े हैं. अमेरिका के जॉर्डन रोमेरो 13 साल की उम्र में एवरेस्ट पर चढ़ने वाले अब तक के सबसे युवा पर्वतारोही हैं.
रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम
संपादनः ए कुमार