1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

17 साल से नंबर वन रईस बिल गेट्स

२३ सितम्बर २०१०

फोर्ब्स की 400 सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में एक बार फिर बिल गेट्स सबसे ऊपर हैं. फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में 17 साल से बिल गेट्स नंबर वन के रईस बने हुए हैं. भारत के देसाई 252 वे नंबर पर.

https://p.dw.com/p/PKFI
तस्वीर: AP

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने 54 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका में सबसे अमीर आदमी के रूप में अपना स्थान बनाए रखा है.

बर्कशर हैथेवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उद्योगपति वॉरेन बफेट ने इस वर्ष 45 अरब डॉलर सूची में दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे सबसे अमीर अमेरिकी के स्थान पर हैं, सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के सह संस्थापक और सीईओ लैरी एलिसन.

अन्य लोगों के बीच इस सूची में फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क त्सुकरबैर्ग 6.9 अरब डॉलर के निवल मूल्य के साथ 35 वें स्थान पर है. जुकरबेर्ग एप्पल के बॉस स्टीव जॉब्स और मीडिया मुगल ओप्राह विनफ्री से ज्यादा अमीर हैं. स्टीव जॉब्स 42 वें स्थान पर हैं जबकि ओप्राह विनफ्री 130 वें स्थान पर.

Flash-Galerie Warren Edward Buffett
वॉरेन बफेटतस्वीर: AP

साथ ही सूची में चार नाम भारतीय मूल के अमेरिकियों के भी हैं. यह हैं सिंटेल के भारत देसाई (252), कवितर्क राम श्रीराम (288), रोमेश वाधवानी (रैंक 290) और सन माइक्रो सिस्टम्स के सह संस्थापक विनोद खोसला (रैंक 308).

फोर्ब्स ने पत्रिका में बिल गेट्स पर टिप्पणी करते हुए कहा, " गेट्स सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर आदमी ही नहीं है ... वह इस धरती के सबसे उदार व्यक्ति भी हैं." लगातार 17 सालों से फोर्ब्स की सूची में सबसे ऊपर रहने वाले बिल गेट्स ने आज तक दान में कुल 28 अरब डॉलर दिए हैं.

गेट्स और दुसरे स्थान के बफेट दोनों ही अमीर अमेरिकियों से यह अपील करते आए हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसा दान में देना चाहिए. बफेट ने यह एलान भी किया है कि वे अपनी मृत्यु के बाद अपनी प्रतिशत संपत्ति बिल गेट्स की 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउनडेशन' को देंगे. यह पूरी राशि दस सालों में पहुंचाई जाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम