1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

1971 के युद्धअपराधियों की जांच शुरू

८ अप्रैल २००९

बांग्लादेश की सरकार ने 1971 की लड़ाई के दौरान हुए युद्ध अपराधों की जांच शुरू कर दी है. बांग्लादेश की सरकार ने युद्ध अपराध के आरोपियों के ख़िलाफ द हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में जाने का भी फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/HSpT
शेख हसीना के आदेशतस्वीर: Mustafiz Mamun

बांग्लादेश की सरकार का कहना है कि उन लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमे चलाए जाएंगे जिन्होंने 1971 में हुई आज़ादी की लड़ाई के दौरान हुए युद्ध अपराधों में पाकिस्तानी सेना का साथ दिया.

बांग्लादेश की आवामी लीग की सरकार ने मुक़दमे के लिए द हेग की अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत जाने का भी फैसला किया है. बांग्लादेश के एक मंत्री एबी तज़ुल इस्लाम ने कहा, '' हम मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत लेकर जाएंगे. हम पाकिस्तानी की सेना के उन लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरू करने की मांग करेंगे जिन्होंने मानवता के ख़िलाफ़ युद्ध किया.''

तजु़ल इस्लाम कहते है कि इस समय पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश में नहीं है इसलिए हमें न्याय के लिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से भी सहयोग चाहिए. बांग्लादेश की सरकार कहती है कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की टीम बना दी गई है और सैकड़ों आरोपियों ख़िलाफ़ मुक़दमे चलाने की शुरुआत हो चुकी है.

Wahlkampagne in Bangladesch
ख़ालिदा जिया की पार्टी कर रही है विरोधतस्वीर: Mustafiz Mamun

बांग्लादेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने जांच और मुकदमे चलाने के फ़ैसले का विरोध कर रही है. इस वक्त बांग्लादेश में शेख हसीना का नेतृत्व में आवामी लीग पार्टी की सरकार है. अवामी लीग वही पार्टी है जिसने 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई का नेतृत्व किया था.

जमात-ए-इस्लामी के कुछ नेताओं पर 1971 के युद्ध अपराधों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं. जमात-ए-इस्लामी के कुछ नेताओं पर यह भी आरोप लगते हैं कि उन्होंने 1971 की लड़ाई के दौरान पाकिस्तान की सेना का साथ दिया. बांग्लादेश में इसी साल हुए चुनाव हुए हैं. चुनाव में शेख हसीना ने 1971 के युद्ध अपराधियों के ख़िलाफ़ मुकदमे चलाने का वादा किया था. अब शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग भारी बहुमत के साथ सत्ता में है और सामने विरोधी भी हैं और भावनाओं से जुड़ा एक मुद्दा भी.


रिपोर्ट- एजेंसिया, ओ सिंह

संपादन- आभा मोंढे