2010 के 10 यादगार लम्हे
२४ दिसम्बर २०१०10. यूरोप की गर्मी
पश्चिमी देशों में सर्दी तो बहुत सुना लेकिन इस बार गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए. पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया और ठंड में रहने वाले रूस के लोगों के लिए यह बात बर्दाश्त से बाहर होने लगी. ऊपर से गर्मी की वजह से जंगलों में आग लग गई तो लोगों को कुछ यूं बुझानी पड़ी वह आग...
9. बेटी संग ओबामा
दुनिया के सबसे व्यस्त नेता के पास परिवार के लिए टाइम निकालना मुश्किल होता है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इसके लिए मौके तलाश लेते हैं. अपनी बेटी साशा के साथ ऐसे ही सकून भरे क्षणों में ओबामा..
8. राख और खाक
ज्वालामुखी की राख ने इस साल ऐसी तबाही मचाई कि पूछिए मत. कई विमानों को रद्द करना पड़ा और मुसाफिरों को तीन तीन दिन एक ही जगह पड़े रहना पड़ा. आइसलैंड के ज्वालामुखी से कैसे उठा गुबार, ऊपर से ली गई तस्वीर में देखिए.
7. तेल का खेल
अमेरिका में मेक्सिको की खाड़ी में तेल के रिसाव ने पूरी दुनिया के नाक में दम कर दिया. पानी में इतना तेल बहा कि वहां के परिंदों के लिए जिन्दगी मुश्किल हो गई. उनके परों में पसर गए तेल को निकालने का काम बड़ा मुश्किल हो गया.
6. कतर ले उड़ा वर्ल्ड कप
पूरी दुनिया उस वक्त चौंक कर रह गई जब कतर को 2022 के वर्ल्ड कप फुटबॉल की मेजबानी मिल गई. किसी अरब देश को पहली बार वर्ल्ड कप जैसा आयोजन मिला है. लेकिन कतर के सामने अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाने और मेहमानों को ठहराने की चुनौती है.
5. रंग में भंग
जर्मनी की लव परेड पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन इस साल परेड में बेहद बुरा हादसा हुआ. भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और लव परेड को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया.
4. फिरकी और गुगली
रंगीन मिजाज शेन वॉर्न इस बार लिज हर्ले को लेकर चर्चा में आ गए. पता चला कि दोनों ने काफी वक्त साथ बिताया. खबर सामने आई तो लिज हर्ले ने अपने पति से अलगाव की बात कह दी और वॉर्न की पूर्व पत्नी दोबारा घर छोड़ कर चली गई. अभी यह प्यार परवान चढ़ता कि वॉर्न से जुड़ी एक और दास्तां सामने आ गई और वॉर्न-हर्ले रोमांस बीच में ही अटक गया.
3. धक धक से शांति
अयोध्या जमीन की मिल्कियत के फैसले को लेकर पूरे भारत में डर फैला था और पूरी दुनिया नजरें लगाए बैठी थी. लेकिन अदालत के फैसले के बाद कहीं कोई पत्ता भी नहीं खड़का. अयोध्या की विवादित जमीन के दो हिस्से हिंदू पक्ष को और तीसरा मुस्लिम पक्ष को देने का फैसला किया गया.
2. वर्ल्ड कप का रसिया
स्पेन पहली बार वर्ल्ड कप जीतने की राह पर था और यह मनचला एक बार अपनी टोपी से वर्ल्ड कप को ढक देना चाहता था. स्पेन तो जीत गया लेकिन इस शख्स की हसरत पूरी नहीं हुई. उसे पकड़ लिया गया.
1. मौत और जिंदगी
मौत की खदान में 69 दिन बिताने के बाद जब पूरी दुनिया वहां से निकले खान मजदूरों पर नजर लगाए थी, तो ऐसे में बाहर निकला मजदूर दो पल अपनों के पास बिता लेना चाहता था. ऐसे ही एक लम्हे को देखिए..