2011 क्रिकेट विश्व कप टिकटों की बिक्री शुरू
१ जून २०१०अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011 के टिकटों की बिक्री खोल दी है. फिलहाल सिर्फ ग्रुप स्टेज और क्वार्टर फाइनल मैचों के टिकट मिल रहे हैं. वेबसाइट पर सूचना दी गई है कि सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट बाद में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
टिकटों के दाम बहुत ज्यादा नहीं रखे गए हैं. लेकिन समझा जाता है कि वक्त बीतने के साथ ये महंगे होते जाएंगे. अहमदाबाद में 27 फरवरी को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल का टिकट सिर्फ 100 रुपये से शुरू है. हालांकि इस मैच के लिए 3000 रुपये का टिकट भी है. ग्रुप मुकाबलों में भारत के मैचों का टिकट 300 रुपये में भी मिल रहा है. आईसीसी ने टिकटों की बिक्री आज ही शुरू की है.
जाहिर है क्रिकेट चाहने वाले जल्द से जल्द वर्ल्ड कप मैचों के लिए अपनी बुकिंग करा लेना चाहेंगे. भारत ग्रुप बी में आसान टीमों के साथ है. ग्रुप बी में भारत के अलावा बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, नीदरलैंड्स और आयरलैंड जैसी टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें ग्रुप ए में हैं.
आईसीसी ने वेबसाइट के पहले पन्ने पर टिकट खरीदने का लिंक एक जून यान आज से जारी कर दिया है. बेहद वैज्ञानिक पद्धति से तैयार किए गए इस वेबसाइट पर ग्राहक तय कर सकता है कि उन्हें किस पंक्ति में कहां बैठना है और सस्ते से महंगे टिकट किस दर पर मिल रहे हैं. ऐसा ही तरीका अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों और बड़े सितारों के कंसर्ट में भी अपनाया जाता है.
टिकटों की कीमत ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से अदा की जा सकती है. आईसीसी ने ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल की सुविधा भी जारी कर दी है. वर्ल्ड कप के खरीदे गए टिकट कुरियर से भेजे जा सकते हैं और आने वाले दिनों में इनकी बिक्री के लिए दूसरे स्टॉल भी लगाए जा सकते हैं. वेबसाइट ने इन दोनों विकल्पों के सामने 'कमिंग सून' का बैनर लगा रखा है.
वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय उप महाद्वीप में खेला जाएगा. 10वें वर्ल्ड कप का मुकाबला 19 फरवरी से शुरू होगा और फाइनल मैच दो अप्रैल को मुंबई में खेला जाएगा. भारत में लंबे वक्त के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है.
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका को मिल कर अगले साल का क्रिकेट विश्व कप आयोजित करना है. पहले इस कार्यक्रम में पाकिस्तान भी शामिल था. लेकिन वहां श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर 2009 में कातिलाना हमले के बाद उससे मेजबानी छीन ली गई. पाकिस्तान में इन दिनों कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं.
टिकट खरीदने की वेबसाइटः http://www.icccwc2011.kyazoonga.com/tickets/index/