1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2018 का फुटबॉल वर्ल्ड कप रूस में

२ दिसम्बर २०१०

फीफा कार्यकारिणी ने रूस को 2018 की फुटबॉल वर्ल्डकप की मेजबानी देने का फैसला किया है. 2022 के वर्ल्डकप के आयोजन का जिम्मा कतर को मिला. फीफा के प्रमुख जैप ब्लाटर ने ज्यूरिख में इसकी घोषणा की.

https://p.dw.com/p/QOIo

वोट से पहले रूस का प्रेजेंटेशन इस मायने में अनूठा रहा कि उसने पुरुष फुटबॉल कप पाने के लिए महिला पावर का इस्तेमाल किया. 22 पुरुष सदस्यों वाली कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए रूस की पोल वॉल्ट खिलाड़ी येलेना इसिंबायेवा ने महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया. रूस की बनाई फिल्म में भी एक लड़की को बॉल के साथ दिखाया गया. किसी दूसरे उम्मीदवार ने अपने प्रेजेंटेशन वीडियो में महिला खिलाड़ी को नहीं दिखाया.

2018 के वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड और रूस मेजबानी के दावेदार थे. स्पेन-पुर्तगाल और नीदरलैंड्स-बेल्जियम ने भी संयुक्त रूप से दावेदारी पेश की. ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कतर, दक्षिण कोरिया और जापान 2022 के मुकाबलों की मेजबानी की दौड़ में थे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और प्रिंस विलियम ज्यूरिख में इंग्लैंड की दावेदारी का समर्थन करने के लिए मौजूद थे.

FIFA Bekanntgabe Austragungsorte 2018 und 2022 NO FLASH
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस बीच एक ब्रिटिश टीवी चैनल ने फीफा के अधिकारियों पर मेजबानी का फैसला करने में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं. फैसला हो गया है, भ्रष्टाचार न भी हुआ हो तो फीफा को कानूनी पचड़ों से निबटना होगा. कार्यकारिणी के दो सदस्यों को भर्ष्टाचार के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया है. उन्होंने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. लेकिन फीफा के नियमों के अनुसार फैसला 24 कार्यकारिणी सदस्य करते हैं, इसलिए हारने वाला उम्मीदवार कानून का सहारा ले सकता है.

रूसी प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने फीफा पर दबाव न डालने की दलील देकर आज की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया, लेकिन रूसी मीडिया में हुई आलोचना के बाद उनके प्रवक्ता ने कहा है कि अगर मेजबानी रूस को मिलती है तो वे ज्यूरिख जाएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी