25 साल की शादी के बाद अलग हुए श्वार्जनेगर
१० मई २०११श्वार्जनेगर और उनकी पत्नी पिछले कई हफ्तों से अलग अलग रह रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वे अपने रिश्ते पर काम करना चाहते हैं और इसके लिए जरूरी है कि वे अलग हो जाएं. लॉस एंजेलेस टाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्वार्जनेगर ने कहा, "बहुत सोच विचार और सलाह मशवरे के बाद हमने मिल कर यह फैसला किया है. हम इस वक्त अलग रह रहे हैं और अपने रिश्ते के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं."
63 वर्षीय श्वार्जनेगर और 55 वर्षीय मारिया श्रीवेर 1977 में एक टेनिस टूर्नामेंट में मिले और 1986 में उन्होंने शादी की. उनके 14 से 21 की उम्र के चार बच्चे हैं. उन्होंने कहा है कि वे अपने बच्चों की मिल कर देख भाल करेंगे, क्योंकि उनका जीवन उन्हीं के इर्द गिर्द घूमता है. लेकिन इसके अलावा कोई भी जानकारी देने से उन्होंने मना कर दिया, "यह हमारा निजी मामला है और इस पर ना ही अब हम, ना हमारे कोई दोस्त या परिवार वाले और कोई भी बयान देंगे. हम मीडिया और लोगों से उम्मीद करते हैं कि वे हमें समझेंगे."
हालांकि उन्होंने यह भी साफ करने से इनकार कर दिया है कि क्या वो तलाक लेंगे. दोनों ने कहा है कि फिलहाल वो अलग अलग रह कर इस बारे में सोचना चाहते हैं. अखबार ने लिखा कि दोनों जनवरी से ही अलग रह रहे हैं. जनवरी में ही श्वार्जनेगर ने सात साल तक कैलिफोर्निया के गवर्नर रहने का बाद कुर्सी छोड़ी. इसी महीने मारिया श्रीवेर के पिता की मृत्यु भी हुई.
अर्नोल्ड श्वार्जनेगर बॉडीबिल्डर, अभिनेता, मॉडेल, व्यवसायी और नेता के रूप में सफल रहे हैं. श्वार्जनेगर ने पंद्रह साल की उम्र में बॉडीबिल्डिंग शुरू की, 22 साल की उम्र में उन्हें मिस्टर यूनिवर्स का खिताब मिला. मिस्टर ओलम्पिया प्रतियोगिता में कुल सात बार जीत हासिल करने वाले श्वार्जनेगर का नाम कॉनन द बार्बेरियन और द टर्मिनेटर जैसी बड़ी फिल्मों से जुड़ा है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: आभा एम