1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

260 रन बनाकर भारत वर्ल्ड कप जीतेगा

२ अप्रैल २०११

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर भविष्यवाणियों की बौछार सी कर दी है. उनका कहना है कि पहले भारत टॉस जीतेगा, फिर 260 रन बनाए और वर्ल्ड कप जीत जाएगा. सचिन से 100वें शतक की उम्मीद भी जताई.

https://p.dw.com/p/10mFI
तस्वीर: DW

फिल्म का प्रचार करने इंदौर पहुंचे अक्षय कुमार क्रिकेट की चर्चा से बच नहीं सके. अपनी पिछली फिल्म पटियाला हाउस में क्रिकेटर की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने कहा, ''मेरी भविष्यवाणी है कि भारत पहले बल्लेबाजी करेगा और 260 रन बनाएगा. इसके बाद भारत वर्ल्ड कप जीतेगा.''

इंदौर में थैंक यू फिल्म के प्रचार के दौरान बॉलीवुड अभिनेता ने यह दावा किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि वानखेड़े में शनिवार को सचिन तेंदुलकर 100वां शतक भी जड़ेंगे. हालांकि क्रिकेट के खुमार से अक्षय को थोड़ी चिंता जरूर है. वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल-4 होना है. थैंक यू फिल्म भी आईपीएल के दौरान रिलीज होने जा रही है. लेकिन वो मानते हैं कि वर्ल्ड कप के बाद लोगों का क्रिकेट प्रेम कम होगा. फिल्म प्रेमी सिनेमा देखने उमड़ेंगे.

43 साल के अक्षय ने कहा, ''मुझे आईपीएल के दौरान रिलीज होने वाली फिल्मों की चिंता नहीं है. मुझे लगता है कि लोगों ने काफी क्रिकेट देख लिया है अब वो सिनेमा हॉल्स का रुख करेंगे.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल