1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

32 नए ग्रह मिले, कुछ हैं धरती जैसे

२० अक्टूबर २००९

खगोलविदों ने हमारे सौर मंडल से बाहर 32 नए ग्रहों का पता लगाया है. इनमें से कई पृथ्वी से कुछ गुना ही बड़े हैं. क्या इन ग्रहों में वैसी स्थितियां हो सकती हैं जैसी पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के वक़्त थीं.

https://p.dw.com/p/KAjn
यूरोप के वैज्ञानिकों ने खोजे ग्रहतस्वीर: Picture-Alliance /dpa

यूरोप के वैज्ञानिकों ने इन ग्रहों की तलाश हाइ एक्युरेसी रेडियल विलोसटी प्लैनट सर्चर यानी हार्प्स नाम के शक्तिशाली दूरबीनी उपकरण की मदद से की है. यह उपकरण चिली के पास ला सिला में यूरोपीय सदर्न ऑब्ज़र्वेटरी में स्थापित दूरबीन के साथ जुड़ा है.

पुर्तगाल में हुई एक्सोप्लैनट यानी बाह्य ग्रह सम्मेलन में इस खोज के नतीजे पेश किए गए. इस तरह ऐसे ग्रहों की संख्या 400 हो गई है. क़रीब 28 ग्रह ऐसे हैं जो आकार में पृथ्वी से पांच से 20 गुना बड़े हैं और ये चट्टानी ग्रह हैं, जहां जीवन की संभावनाओं पर रोशनी डाली जा सकती है. ऐसे ग्रहों को सुपर धरतियां भी कहा जाता है. कुछ ग्रह बृहस्पति के आकार वाले गैस के विशाल पिंड सरीखे हैं.

BdT Der Saturn und seine Monde
ज़्यादातर नए ग्रह पृथ्वी से कई गुने बड़े हैंतस्वीर: AP

हमारे सौर मंडल से बाहर ऐसे किसी पहले ग्रह की तलाश 1995 में की गई थी. उसका नाम था 51 पेगासी बी. और 2004 में उन्हीं अंधेरों में सबसे पहली सुपर अर्थ की खोज हुई थी.

ब्रह्मांड में मौजूद गैसें, धूल और बर्फ़ के मलबे से मिलकर जो महा गुबार बनते टूटते बिखरते हैं, उन्हीं से ग्रहों का निर्माण भी होता है. इस प्रक्रिया में आख़िर कितना समय लगता है, इस मुद्दे पर अभी बहस जारी है. पृथ्वी को साढ़े चार साल अरब साल पुराना माना जाता है जबकि सूरज के बारे में माना जाता है कि वह 50 करोड़ साल पहले अस्तित्व में आया था.

रिपोर्टः एजेंसिया/एस जोशी

संपादनः ए कुमार