3डी कंप्यूटर गेम्स की कामयाबी अभी दूर
१९ अगस्त २०१०यूरोप के सबसे बड़े कंप्यूटर गेम्स मेले में इस बाजार के बड़े खिलाड़ी ऐसा खेल लेकर आए हैं, जिसमें खेलते वक्त चीजें टीवी स्क्रीन छलांग कर बाहर निकलती दिख रही हैं. यह करिश्मा 3डी कंप्यूटर गेम्स का है.
टीवी की दुनिया की सबसे जानी मानी नाम सोनी ने गेम्स को नया रूप दे दिया है. सोफे पर बैठ कर गेम में कार चलाते हुए लगता है कि जैसे आप खुद तीन ट्रैक वाली सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं या टेनिस खेलते वक्त गेंद मानो स्क्रीन से बाहर आपकी आंखों के सामने पहुंच गई हो.
जापानी कंपनी सोनी टीवी के काजुओ हिराई कहते हैं, "3डी टेलीविजन बाजार में हम सबसे आगे हैं. लेकिन अभी भी ये बाजार बहुत तंग है. इसे बढ़ाने के लिए हमें काफी काम करना होगा. हमें शानदार सॉफ्टवेयर लाना होगा. ब्रॉडकास्टिंग 3डी में करनी होगी और साथ ही वीडियो गेम्स भी 3डी बनाने होंगे."
आम तौर पर घरेलू टेलीविजन 2डी यानी दो आयाम के होते हैं. 3डी यानी त्रिआयामी चित्रों में लंबाई, चौड़ाई के साथ गहराई का भी आभास होता है और ऐसी चित्रें ज्यादा वास्तविक और करीब दिखती हैं. इन्हें देखने के लिए विशेष चश्मे की जरूरत होती है. हाल में अवतार सहित कई 3डी फिल्में हिट रही हैं.
सोनी को उम्मीद है कि वह दुनिया भर में इस साल अपने कुल टेलीविजन बिक्री का 10 फीसदी 3डी टीवी बेचेगा. वह ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है, जिसमें विशेष चश्मे की जरूरत न हो.
कंप्यूटर गेम्स को समझने वालों का कहना है कि सिनेमा तो ठीक है लेकिन सबसे बड़ी बात आम उपभोक्ताओं को यह समझा पाना है कि उन्हें 3डी तकनीक वाले टेलीविजन सेट और चश्मे पर 1500 यूरो यानी लगभग एक लाख रुपये क्यों लगाने हैं.
वार्नर ब्रदर्स के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट ओलिवर वोल्फ का कहना है कि 3डी तकनीक वाले गेम्स में साधारण गेम्स के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा खर्च आता है. उन्होंने कहा कि हॉलीवुड स्टूडियो की इकाई वार्नर ब्रदर्स भी 3डी तकनीक पर ध्यान दे रही है लेकिन इसके फैलने में अभी दो से तीन साल लग सकते हैं. वोल्फ का कहना है कि तब बड़े बाजारों में 10 फीसदी लोगों के पास 3डी तकनीक का टीवी होगा और तब वार्नर ब्रदर्स के 20 फीसदी गेम्स 3डी होंगे.
उन्होंने कहा कि शुरू में रेसिंग और मार धाड़ वाले गेम्स की जरूरत होगी, क्योंकि उसमें तीनों आयाम की ज्यादा जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और मोर्टल कॉम्बैट जैसे गेम्स जल्दी ही 3डी में आएंगे.
सोनी के लिए 3डी गेम मोटरस्टोर्म 3 का निर्देशन करने वाले मैट साउदर्न का कहना है कि गेम डिजाइन करते वक्त इस बात का ख्याल रखना होता है कि बहुत ज्यादा पेचीदगियां न डाली जाएं. उन्होंने कहा, "आपको इस बात में संतुलन बनाना पड़ता है कि आप कहां तक सोच सकते हैं और इसे खेलने वाले के लिए कहां तक मुमकिन होगा."
टेलीविजन उद्योग के जानकारों का मानना है कि हाल ही में कई लोगों ने अपने पुराने टेलीविजन के बदले हाई डेफिनिशन (एचडी) टीवी लिया है और ऐसे में वे एक बार फिर बड़ा निवेश नहीं करना चाहेंगे.
रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल
संपादनः ओ सिंह