1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

40 साल बाद ख्वाजा के दर पर शहंशाह

५ जुलाई २०११

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोमवार को अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 40 साल पहले बांधे गए मन्नत के धागे को खोलने पहुंचे. अमिताभ अब दादा बनने वाले हैं और उनकी सारी मुरादें पूरी हो गई हैं.

https://p.dw.com/p/11ovL
तस्वीर: AP

अजमेर में अमिताभ के आने की खबर पहले से ही फैल गई थी. 68 साल के अमिताभ बच्चन सोमवार दोपहर जब ख्वाजा की दरगाह पर पहुंचे तो वहां उनकी एक झलक पाने के लिए 20,000 से ज्यादा लोग जमा हो चुके थे. भीड़ से बचने के लिए अमिताभ को मुख्य दरवाजे की बजाए 16 खंभा दरवाजे से लाया गया लेकिन भीड़ कहां मानने वाली थी. लोगों का रेला अमिताभ को देखने उन्हें छूने के लिए समंदर की लहरों की तरफ उफन रहा था.

यहां आने पर अमिताभ ने कहा कि अब वो दादा बनने वाले हैं. मुंहमांगी मुराद पूरी हुई तो बिग बी को लगा कि शुक्राना अदा करने अजमेर जाना चाहिए और वो यहां हाजिर हो गए. जाने से पहले ट्विटर पर अमिताभ ने कहा, "अजमेर शरीफ जाने के रास्ते में हूं...मैं यहां 40 साल पहले आया था तब से बहुत कुछ बदल गया है... मेरे पास शुक्रिया कहने के लिए बहुत सारी वजहें मौजूद हैं...40 साल पहले मांगी मुराद पूरी हो गई है...वो धागा खोलना है जो मैंने बांधा था."

Schauspielerin Aishwarya Rai Bachchan
तस्वीर: AP

बिग बी ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और अपने सिर पर चादरों की टोकरी लेकर अस्थाना शरीफ तक गए. ख्वाजा के दर पर सिर झुकाने के बाद अमिताभ जयपुर के लिए रवाना हो गए. ट्विटर पर उनके चाहने वालों ने पूछा कि क्या उन्होंने पोते के लिए मन्नत मांगी थी. जवाब में अमिताभ ने लिखा है, "लोग पूछ रहे हैं कि क्या पोते के लिए मन्नत मांगी... नहीं... अपने दिमाग का इस्तेमाल करिए... 40 साल पहले मैं क्या मांगता? ये एक निजी मामला है."

अमिताभ ट्विटर के जरिए पहले ही बता चुके हैं कि उनके घर में नया सदस्य आने वाला है. उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें