40 मंजिल से गिरा फिर भी बचा
२ सितम्बर २०१०चमत्कार किए नहीं जाते, हो जाते हैं. थोमास मारगिल इसका ताजा उदाहरण हैं. 22 साल के मारगिल 40 मंजिला इमारत से सीधे पार्किंग में एक कार पर गिरे. करीब 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गिरे मारगिल कार का पिछ्ला शीशा चकनाचूर करते हुए बैकसीट में घुस गए.
उन्हें गंभीर चोटें आईं, दोनों पांव टूट गए. लेकिन बड़ी राहत रही कि उनकी जान बच गई. उनकी कराह सुनने वाले चश्मदीदों की आंखें अचंभे से फटी रह गईं. लोगों के मुताबिक कार पर गिरने के बाद मारगिल अपने पैरों की तरफ इशारा करते हुए कराहने लगे और फिर बेहोश हो गए.
फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. एक बेवसाइट से मारगिल की मां ने कहा, ''उसकी हालत अब स्थिर है. हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.''
मारगिल न्यूयॉर्क के ऐसे दूसरे व्यक्ति हैं जो इतनी ऊंचाई से गिरकर बच गए. 2007 में इमारतों के शीशे साफ करने वाले एलसाइड्स मोरेनो भी भाग्यशाली लोगों की सूची में हैं. मोरनो काम करते वक्त 47 मंजिला इमारत से गिरे. अपनी जिंदगी को वह आज भी एक चमत्कार बताते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एन रंजन