4,000 से ज्यादा गाड़ियों से लदा जहाज समंदर में पलटा
१० सितम्बर २०१९दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्युदैं ग्लोविस का कार्गो शिप अमेरिकी प्रांत जॉर्जिया के तट के पास हादसे का शिकार हुआ. ग्लोडन रे नाम का जहाज पहले पलटा और फिर उसमें आग लग गई. सोमवार तड़के अमेरिकी तट रक्षक बल जहाज के पास पास पहुंचे. आग लगने से पहले चालक दल के 20 सदस्यों को बचा लिया गया.
कोस्ट गार्ड विभाग के अधिकारी रायन डिकसन के मुताबिक आग लगने के बाद भी जहाज के भीतर से चीखने की आवाजें आ रही थीं. चार सदस्य जहाज के भीतर फंसे थे. आग और धुएं के चलते जहाज के भीतर घुसना नामुकिन सा लग रहा था.
लगभग घंटे भर बाद स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे अमेरिकी कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर पलटे हुए टैंकर पर लैंड हुआ. इसके बाद लापता चार क्रू सदस्यों की खोज की गई. दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय के मुताबिक फंसे हुए चारों क्रू मेम्बर जहाज के इंजन रूम में थे.
आग फैलने के खतरे के बीच राहत कर्मियों ने पलटे जहाज को काटकर इंजन रूम तक पहुंचने का रास्ता तैयार करना शुरू किया. काटे गए हिस्से के जरिए क्रू सदस्यों तक पानी, खाना और हवा पहुंचाई गई.
करीब आठ घंटे बाद शाम को चार बजे दो क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आखिरी और चौथे सदस्य को शाम 6 बजे से पहले सुरक्षित निकाला गया.
कोस्ट गार्ड के लेफ्टिनेंट लॉएड हेफलिन ने समाचार एजेंसी एपी को एक मैसेज भेजकर बताया कि चालक दल के सभी सदस्यों की मेडिकल कंडीशन अच्छी लग रही थी, लेकिन अस्पताल में सबकी विस्तृत जांच की जाएगी.
ह्युदैं ग्लोविस नाम की कंपनी का यह कार्गो शिप ह्युदैं, किया और अन्य ऑटो कंपनियों की गाड़ियां ट्रांसपोर्ट करता था. 71,000 टन वजन वाले ग्लोडन रे को 2017 में पहली बार संमदर में उतारा गया था. जहाज अमेरिका के ब्रून्सविक पोर्ट से 4,000 से ज्यादा गाड़ियां लेकर रवाना हुआ था. जहाज को ब्रून्सविक पोर्ट पर अनलोड और रिलोड किया गया था.
अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक लोडिंग के दौरान कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई. लेकिन बंदरगाह से जरा सा आगे पहुंचने के बाद जहाज एक तरफ झुकने लगा. जहाज के 80 फीसदी झुकने के बाद कैप्टन ने इमरजेंसी संदेश भेजा. हादसे की जांच अमेरिका का नेशलन ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड कर रहा है.
ओएसजे/आरपी (एएफपी, एपी)
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |
(मालवाहक जहाजों के बड़े हादसे)