संकट के बावजूद बढ़ रही है चीन की अर्थव्यवस्था
चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तमाम संकटों के बावजूद पिछले कुछ दशकों में देश की अर्थव्यवस्था का आकार काफी बढ़ गया है.
यात्रियों के लिए तैयार
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है और अनाज के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है. हर साल कई लाख यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट्स चीनी श्रम बाजार में दाखिल होते हैं. आसमान से ली हुई इस तस्वीर में शंघाई महानगर से लगभग 300 किलोमीटर दूर नानजिंग दक्षिण रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनें रवाना होने के लिए तैयार हैं.
खरीद और बिक्री
चीन के उत्तर-पूर्वी प्रांत लियाओनिंग के शेनयांग के एक बाजार में लोग अपने रोजमर्रा के काम निपटाते हुए. हाल के महीनों में चीन में क्रय शक्ति कमजोर होने से संकुचन की स्थिति पैदा हुई है, जिसका मतलब है कि वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में गिरावट या स्थिरता.
सुनहरी मकई की फसल
चोंग्किंग के मेगासिटी के पास शक्तिशाली यांग्त्जी नदी के तट पर फसल का मौसम गर्मियों के अंत में शुरू होता है. एक किसान ताजी कटी हुई मकई और मिर्च को सुखाने के लिए धूप में फैला रहा है.
रेगिस्तान में नवीकरणीय ऊर्जा
टेंगर डेजर्ट सोलर पार्क निंग्जिया के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है, जो हुई लोगों का एक स्वायत्त क्षेत्र है. यह मुख्य रूप से मुस्लिम आबादी वाला क्षेत्र है. जहां तक नजर जाती है सौर पैनल एक कतार में नजर आते हैं. अक्षय ऊर्जा के विस्तार से लंबे समय में कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों का इस्तेमाल कम हो सकता है.
सोया सॉस की फैक्ट्री
सोया सॉस पूर्वी एशिया में भोजन की मुख्य सामग्री में से एक है. इसको बनाने का काम रुगाओ गांव की एक फैक्ट्री में किया जा रहा है.
जानवरों का बाजार
आसमान से देखने पर झिंजियांग का मवेशी बाजार किसी छिपी हुई वस्तु की तस्वीर जैसा लगता है. पश्चिमी चीन में झिंजियांग स्वायत्त क्षेत्र में मुख्य रूप से उइगुर, हान चीनी और मंगोल रहते हैं. सालों से चीन पर झिंजियांग में उइगुर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर व्यवस्थित रूप से अत्याचार करने का आरोप लगाया जाता रहा है, जिसमें जबरन मजदूरी भी शामिल है.
तीखी मिर्च का बाजार
चीन के मेगासिटी चोंग्किंग में श्रमिक बिक्री के लिए तैयार पैकेज्ड मिर्च को लंबी, चमकदार लाल पंक्तियों में रख रहे हैं. मिर्च कई पूर्वी एशियाई व्यंजनों का एक अहम हिस्सा है और हर दिन लाखों रसोईघरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.
रंगा बिरंगा कबाड़
चीन का तेज आर्थिक उत्थान भी प्रकृति और पर्यावरण की कीमत पर हुआ है. आसमान से देखने पर, नानजिंग में छोड़े गए और कबाड़ में तब्दील हो चुके वाहन खिलौना कारों की तरह दिखते हैं. नजदीक से देखने पर वे टन भर पुरानी धातु और कबाड़ हैं. रिपोर्ट: उलरिके शूल्त्स