जब मदद मांगने घर-घर पहुंची भालू
इस श्वेत ध्रुवीय भालू की जीभ टिन की एक कैन में फंस गई. जाहिर है कि पूरा अनुभव इस मादा के लिए बेहद तकलीफदेह था. वह मदद के लिए घर-घर जा रही थी.
भालू की जीभ फंसी
रूस के डिक्सन इलाके में इस मादा ध्रुवीय भालू के लिए पूरा अनुभव बेहद दर्दनाक था. उसकी जीभ टिन की एक कैन में फंस गई थी और खासी मशक्कत के बाद भी वह अपनी जीभ को बाहर नहीं निकाल पाई.
लोगों से गुहार
भालू ने मदद के लिए लोगों के पास जाना शुरू किया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में इस भालू को पास की बस्ती में इंसानों से मदद मांगते देखा जा सकता है. कई लोगों ने उसकी तस्वीरें लीं जिनमें वह लोगों को अपनी जीभ दिखा रही है.
कैसे निकाला जाए!
उत्तरी रूस से आई इस वीडियो में आदमी उस कैन को निकालने की कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता. एक निवासी ने मीडिया को बताया, "भालू बहुत थक गया था लेकिन उसे दर्द पहुंचाए बिना उस कैन को बाहर निकालना असंभव हो गया तो लोगों ने कोशिश भी छोड़ दी."
फिर आए अधिकारी
जब आसपास के गांव वाले कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने अधिकारियों को सूचना दी. यह सूचना मॉस्को के चिड़ियाघर तक पहुंची. वहां के मुख्य चिकित्सक मिखाइल ऐल्शीनेत्स्की डिक्सन पहुंचे. लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्हें पहुंचने में भी समय लगा.
इलाज शुरू!
कैन निकालने के लिए सबसे पहले भालू को बेहोश किया गया. तब चिकित्सकों ने उसे पकड़कर लेटाया और कैन को निकाला. चिकित्सकों ने बताया कि अगर उन्हें पहुंचने में कुछ देर और हो जाती तो इस भालू की जान चली जाती.
और आजाद!
भालू को मुक्ति मिल गई है. लेकिन वह घायल और कमजोर है. लोगों ने उसके लिए 50 किलो मछली जमा की है ताकि वह जल्दी से ठीक हो जाए. फिर उसे वापस छोड़ दिया जाएगा.