ऐसा होता है युद्ध
सीरिया का सबसे पुराना शहर अलेपो बर्बाद हो चुका है. खंडहरों में इतिहास सुबक रहा है. युद्ध ऐसा होता है.
अलेपो में युद्ध चल रहा है. 2012 की फरवरी में यह जंग शुरू हुई थी.
यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल इमारतें पहले ही कुछ महीनों में नष्ट हो गईं.
सितंबर 2015 में रूस ने अलेपो पर हवाई हमले शुरू किए.
युद्ध शुरू होने से पहले अलेपो में 20 लाख लोग रहते थे.
अब, युद्ध के चार साल बाद 5 लाख से ज्यादा लोग जा चुके हैं.
लाखों लोग शहर में कैद हैं. या तो वे भूख से मर रहे हैं या गोली से.
छह साल से जारी सीरियाई गृह युद्ध ने कम से कम 47 लाख लोगों को बेघर कर दिया है.
सीरिया के डेढ़ करोड़ लोग हर सुबह इस डर के साथ उठते हैं कि रात तक बचेंगे या नहीं.
20 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं.
अब तक इस लड़ाई में 3 लाख 85 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
10 तस्वीरें
1 | 1010 तस्वीरें