पहले बच्चन और फिर अनुपम खेर के परिवार में पहुंचा कोरोना
१२ जुलाई २०२०रविवार को नानावटी अस्पताल और सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि दोनों अभिनेता पिता और पुत्र की हालत स्थिर है. 77 वर्षीय मेगास्टार ने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में खुद शनिवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी थी और पिछले दस दिनों में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अधिकारियों से संपर्क करने को कहा था. उसके कुछ ही समय बाद उनके अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने के बारे में बताया. दोनों को उसके बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ने अपने लाखों फैंस से शांत रहने की अपील की.
अभिषेक बच्चन ने लिखा, "कल, मैं और मेरे पिता दोनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हम दोनों में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने आवश्यक सभी प्रशासन को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार के सदस्यों और स्टाफ की जांच की जा रही है. बीएमसी संपर्क में हैं और हम उनका सहयोग कर रहे हैं. मैं आप सभी से शांत रहने और न घबराने की अपील करता हूं. धन्यवाद."
इसके बाद बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों, अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का टेस्ट कराया गया. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वॉब सैंपल की रिपोर्ट के आने का इंतजार है. बच्चन परिवार के बंगलों, जलसा, प्रतीक्षा और जनक को रविवार सुबह बीएमसी द्वारा सैनिटाइज किया गया है.
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन कोविड-19 महामारी के खिलाफ संघर्ष में अग्रणी रहे हैं और विज्ञापनों के जरिए लोगों को जागरूक करने के प्रयासों का सक्रिय हिस्सा रहे हैं. इनमें वे लोगों से मास्क पहनने, हाथ नियमित रूप से धोने और दूसरों से दूरी बनाकर रखने की अपील करते दिखे हैं. भारत के फिल्म उद्योग ने मार्च से कई महीनों के लॉकडाउन के बाद हाल ही में फिर से काम करना शुरू किया है. अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट में फिर से काम शुरू करने पर अपनी खुशी का इजहार भी किया था. अमिताभ बच्चन जैसे 65 से अधिक उम्र के अभिनेताओं के काम करने पर अभी प्रतिबंध है.
वहीं, अनुपम खेर ने भी बताया है कि उनकी मां और भाई समेत परिवार के चार लोग संक्रमित हैं और उनके स्टाफ का टेस्ट किया जा रहा है. कुछ दिन पहले करन जौहर ने भी अपने स्टाफ के एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में बताया था. भारत में पिछले दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. अब तक भारत में 8,00,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 22,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
एमजे/आईबी (रॉयटर्स, आईएएनएस)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore