जी पाएंगे ये पांव कटे कछुए
पांव कटे दो कछुओं को समुद्र में वापस छोड़ दिया गया. अब वैज्ञानिक इस उम्मीद में हैं कि ये कछुए जीवित रह पाएंगे.
पांव कटे कछुए
स्पेन के कनेरी द्वीप पर वैज्ञानिकों ने दो कछुओं को समुद्र में वापस छोड़ा. इन दोनों ही कछुओं का एक-एक पांव नहीं है.
सर्जरी के बाद
इन दोनों लॉगरहेड कछुओं की सर्जरी हुई थी, जिसमें उनके पांव काटने पड़े थे. स्पेन की एक समाजसेवी संस्था ने इनका इलाज कराया है.
जीपीएस डिवाइस
कछुओं पर जीपीएस डिवाइस लगाई गई हैं ताकि उनकी निगरानी की जा सके. इस तरह वैज्ञानिक शोध करेंगे कि कछुए इन विपरीत परिस्थितियों में किस तरह का व्यवहार करते हैं.
पहले भी हुआ प्रयोग
इस तरह का प्रयोग पहले भी हुआ है. 2021 में ऐसे ही दो कछुओं को समुद्र में छोड़ा गया था और उन्होंने चुनौतियों का सामना उम्मीद से बेहतर किया था.
विश्व समुद्र दिवस
8 जून को विश्व समुद्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर इन कछुओं को समुद्र में वापस छोड़ा गया और इसे देखने के लिए बहुत से लोग आए.
लॉगरहेड कछुए
पूरी दुनिया में पाए जाने वाले लॉगरहेड कछुए ढाई से साढ़े तीन फुट के बीच लंबे हो सकते हैं. उनका वजन 70 से 170 किलोग्राम के बीच होता है.