1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

ओडिशा में एक और रूसी नागरिक की मौत

३ जनवरी २०२३

ओडिशा पुलिस ने कहा जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर एक रूसी नागरिक का शव मिला है. दो हफ्ते से कम समय के भीतर राज्य में तीन रूसी नागरिक मृत पाए जा चुके हैं.

https://p.dw.com/p/4LfWJ
ओडिशा पुलिस
ओडिशा पुलिसतस्वीर: STR/NurPhoto/picture alliance

ओडिशा पुलिस के मुताबिक, "ओडिशा में 3 जनवरी को एक और रूसी मृत पाया गया, जो एक पखवाड़े में इस तरह की तीसरी घटना है." मृतक रूसी नागरिक की पहचान मिलयाकोव सर्गेई के रूप में हुई है और उसका शव पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले एक जहाज पर मिला है.

51 वर्षीय सर्गेई एमबी अल्दनाह जहाज के चीफ इंजीनियर थे. यह जहाज पारादीप के रास्ते बांग्लादेश से मुंबई जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, वह सुबह करीब 4.30 बजे अपने जहाज के चेंबर में मृत पाए गए. फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी है.

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष पीएल हरानंद ने रूसी इंजीनियर की मौत की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दूसरी ओर ओडिशा पुलिस ने कहा कि समुद्री पुलिस व अन्य वैधानिक एजेंसियों के साथ जांच की जाएगी और उसके बाद ही अंतिम रिपोर्ट आएगी.

ओडिशा में दो रूसी नागरिकों की हो चुकी मौत

इससे पहले 24 दिसंबर को 65 साल पावेल एंतोव ओडिशा के रायगढ़ में होटल में एक मृत मिले थे. एंतोव की होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. एंतोव खून से लथपथ होटल के बाहर मिले थे. उनकी मौत से ठीक दो दिन पहले एक और रूसी नागरिक 61 साल के व्लादिमीर बिदेनोव की उसी होटल में मौत हुई थी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि बिदेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.

ओडिशा में कैसे हुई पुतिन के आलोचक की रहस्यमय मौत

एंतोव और बिदेनोव की जिस होटल में मौत हुई थी, उसका दौरा ओडिशा पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने 30 दिसंबर को किया था.

क्राइम ब्रांच ने रूसी नेता एंतोव और बिदेनोव की मौत की जांच को तेज कर दिया है. टीम ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां एंतोव का शव पड़ा मिला था. जांच के लिए पुलिस टीम अपने साथ फिंगर प्रिंट्स और चप्पल की एक जोड़ी साथ ले गई थी. यह चप्पल वहां मिली थी जहां पर एंतोव मृत पाए गए थे.

यही नहीं ओडिशा पुलिस ने एंतोव और बिदेनोव के साथ यात्रा कर रहे दो और रूसी नागरिकों से भी पूछताछ की थी.

पुतिन के आलोचक नावाल्नी को मिली और नौ साल की जेल

पुतिन के आलोचक थे एंतोव

एंतोव सिर्फ एक नेता ही नहीं थे बल्कि एक बड़े कारोबारी भी थे. वे व्लादिमीर क्षेत्र से विधायक थे और युनाइटेड रूस के सदस्य थे जो क्रेमलिन सरकार का समर्थन करती है. उनका मीट और सॉसेज का बड़ा कारोबार भी है. लेकिन वे रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बड़े आलोचक थे. यूक्रेनी मीडिया का कहना है कि एंतोव ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन पर रूसी हमले की आलोचना की थी और उसे आतंकवादी कार्य करार दिया था. लेकिन बाद में उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी और राष्ट्रपति पुतिन के प्रति अपनी वफादारी जताई थी.

एंतोव की मौत से पहले रूस के कई प्रभावशाली कारोबारियों की असामान्य परिस्थितियों में मृत्यु हो चुकी है.

एंतोव की मौत पर भारत में रूसी दूतावास ने भी बयान जारी कर कहा था कि इसमें आपराधिक एंगल नहीं है और वह ओडिशा पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है.