1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कारोबारभारत

भारत में खुलने जा रहे एप्पल के पहले रिटेल स्टोर

१७ अप्रैल २०२३

मुंबई में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर खुलने वाला है. मुंबई और दिल्ली में नए रिटेल स्टोर खोलने से एप्पल को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने में मदद मिलेगी.

https://p.dw.com/p/4QBip
पहला रिटेल स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खुलेगा
पहला रिटेल स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खुलेगातस्वीर: Francis Mascarenhas/REUTERS

भारत में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर मुंबई में मंगलवार को जनता के लिए खुल जाएगा. दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल का पहला रिटेल स्टोर मुंबई में मंगलवार को खुलेगा और दूसरा इसी हफ्ते की 20 तारीख को दिल्ली में खुलेगा.

मुंबई के चहल-पहल भरे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के वित्तीय, कला और मनोरंजन क्षेत्र में स्थित एप्पल बीकेसी मंगलवार को जनता के लिए खुलेगा, जिससे ग्राहकों को कंपनी के उत्पादों और सेवाओं का पता लगाने में मदद मिलेगी, कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को असाधारण सेवा का आनंद मिलेगा और एप्पल के दीवाने इन उत्पादों के बारे में और अधिक जान पाएंगे.

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल का पहला रिटेल स्टोर
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल का पहला रिटेल स्टोरतस्वीर: Francis Mascarenhas/REUTERS

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा, "एप्पल बीकेसी मुंबई की जीवंत संस्कृति का प्रतिबिंब है और कनेक्शन और समुदाय के लिए एक सुंदर, स्वागत योग्य स्थान में एप्पल के सर्वश्रेष्ठ को एक साथ लाता है."

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि कंपनी भारत में अपने लंबे समय के इतिहास को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित है. उनका कहना है कि कंपनी देश में अपने पहले रिटेल स्टोर खोलने के साथ एक बड़ा विस्तार करने के लिए तैयार है.

एप्पल बीकेसी मंगलवार से गर्मियों तक चलने वाली एप्पल सीरीज 'मुंबई राइजिंग' के तहत एक विशेष पेशकश भी करेगा.

एप्पल बीकेसी को दुनिया में सबसे अधिक ऊर्जा-कुशल एप्पल स्टोर स्थानों में से एक के रूप में डिजाइन किया गया
एप्पल बीकेसी को दुनिया में सबसे अधिक ऊर्जा-कुशल एप्पल स्टोर स्थानों में से एक के रूप में डिजाइन किया गयातस्वीर: Francis Mascarenhas/REUTERS

एप्पल बीकेसी को दुनिया में सबसे अधिक ऊर्जा-कुशल एप्पल स्टोर स्थानों में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें एक समर्पित सौर सरणी और स्टोर संचालन के लिए जीवाश्म ईंधन पर शून्य निर्भरता है.

स्टोर परिचालन रूप से कार्बन न्यूट्रल है, जो 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पर चल रहा है.

स्टोर में एंट्री करने पर ग्राहकों का स्वागत राजस्थान से मंगवाई गई पत्थर की दो दीवारों और ग्राउंड लेवल और कैंटिलीवर मेजेनाइन को जोड़ने वाली 14 मीटर लंबी स्टेनलेस स्टील की सीढ़ी से होता है. एप्पल बीकेसी में 100 से अधिक टीम सदस्य हैं जो सब मिलकर 20 से अधिक भाषाएं बोलते हैं.

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और कंपनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार है.