यूरोप में इंसानों का सबसे पुराना गांव मिला
११ अगस्त २०२३अल्बानिया में ओहरिड झील के पास खुदाई में एक गांव खोजा गया है, जो यूरोप में अब तक मिला सबसे पुराना गांव माना जा रहा है. गांव के चारों ओर नुकीली संरचना वाली एक बाड़ हुआ करती थी. वैज्ञानिक अब इस गांव से जुड़े कई रहस्यों को सुलझाने में लगे हुए हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 8000 साल पहले अल्बानिया में ओहरिड झील के तट पर कभी मचानों पर बने घरों की श्रृंखला हुआ करती थी. यानी यह अब तक यूरोप में मिला, झील किनारे बसावटों वाला सबसे पुराना गांव है. इस जगह की रेडियोकार्बन डेटिंग के मुताबिक यह 6000 से 5800 ईसापूर्व पहले यहां था.
विकास करता भारत प्यास कैसे बुझाएगा
पानी के ऊपर बसा गांव
माना जा रहा है कि यहां पर 200 से 500 लोग रहा करते थे. इन लोगों के घर झील के पानी के ऊपर मचानों पर या ऐसे इलाकों में मचानों पर बने हुए थे, जो झील में बाढ़ आने पर डूब जाते थे.
दुनिया की सबसे बड़ी झीलों से गायब हुआ खरबों लीटर पानी
धीरे-धीरे इस गांव के निवासियों के बारे में और भी रहस्य खुल रहे हैं. हाल ही में सबूतों के आधार पर पुरातत्वविदों ने पाया कि गांव के चारों ओर एक दुर्ग जैसी संरचना थी. इसके लिए हजारों भाले जैसी चीज की बाड़ लगाई गई थी. माना जा रहा है ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया था. हाफनर का कहना है कि इतनी बड़ी बाड़ लगाने के लिए उन्हें एक पूरा जंगल काटना पड़ा होगा. लेकिन निवासियों ने ऐसा क्यों किया होगा, इसका सटीक जवाब अब भी पुरातत्वविदों के पास नहीं है.
रिसर्च के लिए बेशकीमती खजाना
रिसर्चर अनुमान लगाते हैं कि इसके लिए झील के तल में कम से कम ऐसे 1 लाख भाले गाड़े गए होंगे. हाफनर इसे रिसर्च के लिए बेशकीमती खजाना बताते हैं. बर्न की स्विट्जरलैंड यूनिवर्सिटी में पुरातत्वविज्ञान के प्रोफेसर अल्बर्ट हाफनर कहते हैं, भूमध्य सागर और आल्प्स वाले इलाके में झील किनारे रहीं जिन बसावटों की हमें जानकारी है, यह उनके मुकाबले कई सौ साल पुरानी है. उन्होंने कहा, हमारी जानकारी में यह यूरोप में सबसे पुरानी है.
दुनिया की सबसे पुरानी झीलों में से एक
इसके अलावा इलाके में मिली सबसे पुरानी बस्तियों में इटली के आल्प्स इलाके में नवपाषाण युग का एक गांव है, जो ईसा से 5000 साल पहले हुआ करता था. इस खोज को अंजाम देने वाली टीम में हाफनर के साथ उनके स्विट्जरलैंड और अल्बानिया के पुरातत्वविद भी शामिल थे. उन्होंने इस गांव की खुदाई में चार साल का समय लगाया. इसके लिए वह ओहरिड झील के पास लिन नाम की जगह पर खुदाई कर रहे थे. यह जगह उत्तरी मेसेडोनिया और अल्बानिया की सीमा पर है. ओहरिड झील भी दुनिया की सबसे पुरानी झीलों में से एक है और यह धरती पर करीब दस लाख सालों से है.
एनआर/एडी (एएफपी)