1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में चक्रवात सितरंग का कहर, 16 की मौत

२५ अक्टूबर २०२२

बांग्लादेश में चक्रवात सितरंग के कारण 16 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने लाखों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया था. भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल और मेघालय में भी लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है.

https://p.dw.com/p/4IeGv
सितरंग के बाद कुछ इस तरह का हाल
सितरंग के बाद कुछ इस तरह का हालतस्वीर: Mohibbullah Mohib

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात सितरंग ने बांग्लादेश के कई इलाकों में कहर बरपाया है. देश में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. चक्रवात के पहले ही बांग्लादेशी अधिकारियों ने लाखों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया था.

सोमवार को देश भर में दिन भर भारी बारिश हुई, जिससे दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में पानी भर गया.

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी बांग्लादेश में दस लाख से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा ताकि चक्रवात सितरंग की तबाही से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि सामूहिक निकासी से लोगों की जान बचाने में मदद मिली है, लेकिन हताहतों और क्षति का सटीक आकलन संचार संपर्क बहाल होने के बाद ही संभव होगा.

अमेजन की तबाही के बारे में आप क्या जानते हैं

चक्रवात सितरंग बंगाल की खाड़ी से 88 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ सोमवार की शाम बांग्लादेश में दाखिल हुआ. इस दक्षिण एशियाई देश के अधिकांश शहरों में चक्रवात के कारण भारी बारिश हुई. राजधानी ढाका, खुलना और बारीसाल जैसे शहरों में बारिश से जलभराव हो गया.

देश के 15 तटीय जिलों में करीब एक करोड़ लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा, जबकि दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में स्कूल बंद रहे.

एक सरकारी अधिकारी जैबुन नाहर ने कहा कि 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर पेड़ गिरने से मारे गए और उत्तर में जमुना नदी में खराब मौसम में एक नाव के डूबने से दो की मौत हो गई. उन्होंने कहा, "हमें अभी भी नुकसान की सभी रिपोर्ट नहीं मिली है."

बांग्लादेश के तटीय इलाकों में मकानों को नुकसान
बांग्लादेश के तटीय इलाकों में मकानों को नुकसानतस्वीर: Mohibbullah Mohib

भारत में भी असर

सितरंग की वजह से बांग्लादेश के पड़ोसी देश के भारत का राज्य पश्चिम बंगाल भी प्रभावित हुआ है. राज्य में हजारों लोगों को 100 से अधिक राहत केंद्रों में रखा गया है. हालांकि चक्रवात के कारण बंगाल में कोई नुकसान की खबर नहीं है.

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. असम में चक्रवात सितरंग के कारण कई पेड़ उखड़ गए हैं. राज्य के नागांव में चक्रवात के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा और पेड़ उखड़ गए.

हाल के वर्षों में दक्षिण एशिया में मौसम की गंभीरता बढ़ती जा रही है जिसके कारण बहुत अधिक मानवीय और वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है.

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेश जैसे घनी आबादी वाले देशों को जलवायु परिवर्तन के कारण और तबाही का सामना करना पड़ सकता है.

पाकिस्तान: बाढ़ से 40 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान

साल 2020 में आए चक्रवात अम्फान ने भारत और बांग्लादेश में 100 से अधिक लोगों की जान ले ली थी और लाखों लोगों को प्रभावित किया था.

एए/वीके (एएफपी, एपी)