बांग्लादेश: नाव हादसे में कई लोग मारे गए
५ अप्रैल २०२१बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि रविवार 4 अप्रैल को मालवाहक जहाज की चपेट में आने के बाद डबल डेकर नाव हादसे का शिकार हो गई. शीतलाक्षी नदी में यह हादसा हुआ और नाव में करीब 50 लोग सवार थे. अधिकारियों ने कहा हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग अब भी लापता है. बांग्लादेश में जल परिवहन प्राधिकरण से जुड़े एक अधिकारी मुबारक हसन ने कहा कि यह घटना ढाका के पास हुई है.
यह हादसा रविवार शाम 6 बजे हुआ, जब नाव नारायणगंज से मुंशीगंज जिले के लिए रवाना हुई थी. नाव को 45 मिनट की दूरी तय करने थी. समाचार एजेंसी एएफपी से नारायणगंज के फायर ब्रिगेड के प्रमुख अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि 11 लोगों को पानी से निकाल लिया गया जबकि अन्य यात्री जान बचाने के लिए नदी के दूसरी तरफ चले गए हो. बांग्लादेश में ऐसी दुर्घटनाएं सामान्य हैं जहां लाखों लोग परिवहन के लिए नावों पर निर्भर रहते हैं.
बांग्लादेश में लॉकडाउन
दरअसल बांग्लादेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है और लॉकडाउन के कारण लोग औद्योगिक जिले छोड़ अपने घरों के लिए रवाना हुए थे. नारायणगंज में अग्निशमन विभाग से जुड़े अधिकारी अब्दुल्ला अल अरेफिन ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि यह संभव है कि कुछ लोग बह गए हो.
बांग्लादेश में सात दिनों के लॉकडाउन के दौरान घरेलू यात्रा निलंबित कर दी गईं हैं और मॉल और दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया गया है. सप्ताह के दिनों में बैंकों को केवल ढाई घंटे के लिए खोलने की अनुमति होगी, जबकि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के व्यवसायों को केवल अपने कार्यालयों में न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों को बुलाने को कहा गया है.
एए/सीके (एएफपी, डीपीए)