सबसे ज्यादा करोड़पतियों वाले शहरों की सूची में सिर्फ एक भारतीय शहर
ब्रिटेन की कंपनी हेनली एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे अमीर शहरों की सूची जारी की है. इस सूची में एक भारतीय शहर भी है.
सबसे ज्यादा करोड़पति
न्यूयॉर्क में लगभग 3,50,000 करोड़पति हैं, जो किसी भी शहर की तुलना में सबसे अधिक है और एक दशक पहले की तुलना में 48 अधिक है. सबसे अमीर शहरों की सूची में न्यूयॉर्क पहले स्थान पर है.
न्यूयॉर्क में अल्ट्रा-रिच की बड़ी हिस्सेदारी
न्यूयॉर्क में अभी भी अल्ट्रा-रिच की एक बड़ी हिस्सेदारी है. रिपोर्ट में पाया गया कि इनमें 60 अरबपति और 744 लोग ऐसे हैं जिनके पास 10 करोड़ डॉलर से अधिक की निवेश योग्य संपत्ति है.
बे एरिया, कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया का बे एरिया दूसरे पायदान पर है. जहां पिछले एक दशक में करोड़पतियों की आबादी 82 फीसदी बढ़ी है.
टोक्यो
दुनिया भर के कुछ शहरों ने भाग्य में उलटफेर देखा है. टोक्यो, जो एक दशक पहले दुनिया का सबसे धनी शहर था, अब तीसरे स्थान पर है. इसकी करोड़पति आबादी 5 प्रतिशत घटकर 29,8,300 हो गई है.
सिंगापुर
पिछले साल के मुकाबले सिंगापुर दो स्थान ऊपर चला गया है. यहां करोड़पतियों की संख्या 64 प्रतिशत बढ़कर 2,44,800 हो गई. अकेले 2023 में 3,400 से अधिक करोड़पति सिंगापुर चले गए.
लंदन
कई सालों तक दुनिया का सबसे अमीर शहर बना रहने वाला लंदन सूची में पांचवें स्थान पर खिसक गया है. पिछले एक दशक में शहर की करोड़पति आबादी में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है.
सिर्फ एक भारतीय शहर
हेनली एंड पार्टनर्स की इस सूची में सिर्फ एक भारतीय शहर शामिल है और वह है बेंगलुरू. रिपोर्ट के मुताबिक हो ची मिन्ह सिटी, विएतनाम और अमेरिका के स्कॉट्सडेल, एरिजोना में भी पिछले 10 सालों में करोड़पतियों की आबादी दोगुनी से अधिक हो गई है.