बर्लिन में बन रहा है 5 करोड़ लीटर पानी का थर्मस
बर्लिन में भविष्य में रूसी गैस की आपूर्ति ठप हो जाने को लेकर तैयार रहने के लिए एक विशालकाय थर्मस बनाया जा रहा है. इसी की मदद से सर्दियों में शहर के घरों को गर्म रखने की योजना है.
संकट की तैयारी
बर्लिन की स्प्री नदी के किनारे जंग के रंग का यह विशालकाय टावर एक तरह का थर्मस है. उम्मीद की जा रही है कि सर्दियों में अगर यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस ने यूरोप को गैस देना बंद कर दिया तो इसी थर्मस की मदद से बर्लिन में घरों का गर्म रखा जा सकेगा.
एक अनूठा प्रयोग
150 फुट ऊंचे इस टावर में 5.6 करोड़ लीटर पानी भरा जा सकता है. इसे बनाने वाली कंपनी वाटेनफॉल का कहना है कि इसमें गर्मी का तब भंडारण किया जा सकता है जब उसकी जरूरत ना हो और बाद में आवश्यकता पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
पर्यावरण का ख्याल
इसके अंदर जीवाश्म ईंधनों की जगह सौर और पवन ऊर्जा की मदद से पानी को गर्म किया जाएगा. इसे बनाने में करीब पांच करोड़ यूरो खर्च हो चुके हैं. इसमें 200 मेगावाट तक गर्मी का भंडारण किया जा सकता है. गर्मियों में बर्लिन के लोगों की गर्म पानी की जरूरत के लिए काफी है. सर्दियों में इससे करीब 10 प्रतिशत जरूरत पूरी हो पाएगी.
यूरोप का सबसे बड़ा टावर
इसमें करीब 13 घंटों तक पानी को गर्म रखा जा सकता है. इसका निर्माण साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. बन जाने के बाद यह यूरोप का इस तरह का सबसे बड़ा टावर होगा. नीदरलैंड्स में इससे भी बड़े एक टावर को बनाने की योजना पर काम चल रहा है.
गैस के इस्तेमाल में कटौती
जर्मनी में रूसी गैस के इस्तेमाल में कटौती का असर दिखने लगा है. एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल के शुरू के पांच महीनों के मुताबिक इस साल उसी अवधि में गैस की खपत में 14.3 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है.
ऊर्जा बचाने पर जोर
इस तरह की तैयारियों के साथ साथ लोगों को जितना हो सके उतनी ऊर्जा बचाने के लिए कहा जा रहा है. जर्मनी में वाटेनफॉल की प्रमुख तान्या विलगोस कहती हैं कि बचाया हुआ हर एक किलोवाट प्रति घंटा देश के काम आएगा. (एपी)