एक कार्निवाल ऐसा भी, जहां संतरे से होती है लड़ाई
उत्तरी इटली के शहर इवरेया में बीते दिनों संतरे के युद्ध का आयोजन हुआ. घोड़े की बग्गी में सवार लोग संतरों की बौछार कर रहे थे तो उसके जवाब में सड़क पर खड़े लोगों ने भी संतरे फेंके.
संतरा है कार्निवाल का हिस्सा
इवरेया में तीन दिवसीय वार्षिक कार्निवल के हिस्से के रूप में पहले दिन 'संतरे का युद्ध' आयोजित किया गया था. कोरोना के कारण पिछले तीन साल से इस 'लड़ाई' का आयोजन नहीं हो सका था.
यह कब शुरू हुआ?
यह लड़ाई मध्यकाल से चली आ रही है. रंग-बिरंगे मध्ययुगीन परिधानों में सजे लोगों ने एक-दूसरे पर संतरे फेंकते हैं.
कोई बच न सके
संतरे के इस युद्ध में बग्गी में सवार लोग नीचे खड़े लोगों पर संतरे फेंकते हैं और इसके जवाब में लोग वापस संतरे फेंकते हैं.
सालों से कार्निवाल का हिस्सा
संतरों से होने वाली लड़ाई कई सौ सालों से चली आ रही है. लोग बिना झिझके एक दूसरे पर संतरा फेंकते हैं, जैसे भारत में होली के समय में रंगों के साथ होता है.
योद्धा की तरह
इस कार्निवाल में भाग लेने वाले लोग घोड़े पर सवार होते हैं और उनकी पोशाक बिलकुल किसी सैनिक की तरह होती है.
और सड़क पर बिखर गए संतरे
इस खास युद्ध के खत्म होने पर सड़क पूरी तरह से संतरों से पट जाती है. लोग के पैरों से कुचलकर संतरे की खुशबू और उसका रंग सड़क पर फैल जाता है.