दुनिया के शहरों में बर्फबारी के बीच मनोरंजन के पल
दुनिया इस वक्त कोरोना और ओमिक्रॉन की नई लहर से कराह रही है लेकिन इस मौसम में बर्फबारी से लोग अपना दुख दर्द भूलकर थोड़ी मस्ती कर रहे हैं.
भूल जाओ परेशानी
नेपाल के काठमांडू घाटी के ऊपर चंद्रगिरी पहाड़ियों पर इस मौसम में खूब बर्फबारी हुई. स्थानीय लोगों ने बर्फबारी के दौरान मजा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
अफगान पुरुष क्यों पीछे
काबुल में इस साल बहुत बर्फबारी हुई. पहले से बेहाल अफगानिस्तान के लिए बर्फबारी जरूर कुछ मुसीबतें लेकर आई लेकिन काबुल के ये पुरुष गम पीछे छोड़ना चाहते हैं.
खूब लड़ो
यूएस कैपिटॉल के पास नेशनल मॉल में यह "स्नोमिक्रॉन की लड़ाई" है. इस स्नोबॉल लड़ाई के दौरान लोग आपस में भिड़ते हैं और बर्फ का गोला एक दूसरे पर फेंकते हैं.
हम किसी से कम नहीं
कनाडा के ओंटारियो में नाथन फिलिप्स स्क्वॉयर में एक सार्वजनिक स्केटिंग रिंक पर एक महिला अपने इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर स्केटिंग करती हुई.
बर्फीले तूफान के बीच
वॉशिंगटन में बीते दिनों बर्फीले तूफान ने काफी कहर बरपाया. इसी तूफान के बीच लोग स्की करते हुए भी नजर आए.
मां और बेटी की मस्ती
एमी बास और उनकी 6 साल की बेटी आइरिस वॉशिंगटन के रॉक क्रीक पार्क में बर्फीले तूफान के बाद स्लेज करती हु्ईं. तूफान के कारण ढेर सारी बर्फ गिरी.
ये हमारा स्नोमैन
वॉशिंगटन स्मारक के पास इन दो दोस्तों ने मिलकर यह स्नोमैन तैयार किया है.
स्केटिंग का लुत्फ
ब्रिटेन में जब मौसम बढ़िया हुआ तो प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में लोग आइस रिंक पर स्केटिंग करने के लिए पहुंच गए.
ये हैं पेशेवर खिलाड़ी
ब्रिटेन के नॉर्थम्बरलैंड में बर्फबारी के बीच स्नोबोर्डिंग करते हुए पेशेवर खिलाड़ी.
पापा के साथ खेल
यह भी तस्वीर नॉर्थम्बरलैंड की है. यहां एक बच्चा अपने पिता के साथ स्लेज करता हुआ नजर आ रहा है.