ब्लूबेरी कम मिठास वाली, बीज रहित और विटामिन से भरपूर होती है. इस सुपरफूड की यूरोप में जमकर मांग है. और पेरू ब्लूबेरी का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है. लेकिन जबकि यह उद्योग पेरू की अर्थव्यवस्था के लिए वरदान बन चुका है, यह पर्यावरण के लिए बुरा साबित हो रहा है.