सोवियत संघ की टूट से आज भी दुखी हैं रूसी: सर्वे
26 दिसंबर 2016 को सोवियत संघ को टूटे 25 साल पूरे हो गए. दुनिया को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है. सोवियत संघ की दुनिया और उसके बाद की. लेवादा सेंटर ने एक सर्वे में पूछा कि टूट पर लोग क्या सोचते हैं. ये रहे नतीजे...
3%
तीन फीसदी लोगों ने कहा कि वे 1991 में सोवियत संघ की टूट से बहुत खुश हैं.
12%
सर्वे में शामिल 12 प्रतिशत लोग बोले कि अच्छा ही लगता है कि सोवियत रूस टूट गया.
23%
एक चौथाई से कुछ कम लोग कुछ कह नहीं पाए. यानी वे तय नहीं कर पाए कि वे खुश हैं या नहीं.
31%
एक तिहाई लोगों ने कहा कि वे बहुत नकारात्मक महसूस करते हैं कि सोवियत संघ नहीं रहा.
32%
सबसे ज्यादा 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे सोवियत रूस के टूट जाने से बहुत ज्यादा दुखी हैं.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें