भारत में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता
१९ अप्रैल २०२२स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में जनवरी के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 7.72 पर पहुंची है. जबकि शहर में सोमवार को 501 ताजा मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 16 कम है. दिल्ली में रविवार को 4.21 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई.
भारत में एक्टिव मामले वर्तमान में 11,860 हैं और जो कि कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत है. रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही और सोमवार को 928 रिकवरी दर्ज की गई.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को केरल सरकार को रोजाना आधार पर कोविड डेटा अपडेट नहीं करने पर पत्र लिखा है. राज्य सरकार से कोविड की स्थिति पर रोज अपडेट करने का अनुरोध किया गया है. पत्र में लिखा गया है, यह देखा गया है कि केरल सरकार ने कोविड-19 राज्यस्तरीय डेटा की जानकारी 13 अप्रैल से 5 दिनों के अंतराल के बाद दी है. जिलों और राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर महामारी की समझ हासिल करने के लिए डेटा की रोजाना रिपोर्टिंग जरूरी है.
कोविड: अहमदाबाद में तीसरी लहर में हुई थीं तीन गुना ज्यादा मौतें
इस बीच उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े कुछ राज्यों में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. एनसीआर के जिलों में भी संक्रमण का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से यहां केस बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में तीन जिलों में डबल डिजिट में संक्रमण के मामले मिले. जिसमें गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई इन जिलों में मुख्यमंत्री ने पैनी नजर बनाए रखने के आदेश दिए हैं.
गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर और हापुड़ में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया. पुलिस को बाजारों में मास्क को लेकर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क को लेकर फिर से सख्त पाबंदी लगाई गई है. दिल्ली में भी लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क लगाकर ही अपने घरों से निकलें.