ऐसा है उज्बेकिस्तान
मध्य एशिया के देश उज्बेकिस्तान में जिंदगी कैसी होती है, इन तस्वीरों में देखिए...
चुनाव का माहौल
2016 के आखिरी महीने में देश चुनाव से गुजरा. अंतरिम राष्ट्रपति शवकत मिर्जीयोयेव ने 5 साल के लिए राष्ट्रपति पद हासिल किया. उनके चुनाव प्रचार मुख्यालय के सामने हालांकि भीड़ नहीं दिख रही है.
दिवंगत के लिए दुआ
पूर्व राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव का निधन हो गया. ताशकंद में लोग उनके लिए रोते नजर आए. उन्हीं के निधन के बाद पद खाली हो गया था.
धर्म धर्म का देश
इस्लाम भले ही देश में बहुसंख्यकों का धर्म हो लेकिन ईसाइयत की भी अपनी जगह है. हालांकि रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च को देश में 2 फीसदी लोग मानते हैं. 96 फीसदी मुसलमान हैं.
राजधानी ताशकंद
उज्बेकिस्तान मध्य एशिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला मुल्क है. यहां 3.2 करोड़ लोग रहते हैं.
कपास की खेती
फरगाना घाटी कपास की खेती के लिए जानी जाती है. वैसे देश में सोना, यूरेनियम और प्राकृतिक गैस भी खूब है.
समरकंद के कालीन
प्राचीन काल में जिसे सिल्क रूट कहा जाता था, उसी पर है समरकंद. कभी यह मध्य एशिया का सबसे ताकतवर शहर था.
सोवियत अतीत
उज्बेकिस्तान सोवियत संघ का हिस्सा था. उस राज के निशान आज भी देश में नजर आते हैं.
रंग बिरंगी संस्कृति
ताशकंद के एक रेस्तरां में डांसर्स. देश में मुसलमान भले ही ज्यादा हों, लेकिन यहां कि संस्कृति इस्लाम नहीं उज्बेक है.