यूक्रेन युद्ध में तबाह हुए रूसी टैंकों की कीव में प्रदर्शनी
यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में नष्ट हुए रूसी सेना के टैंक और सैन्य उपकरण 24 मई को यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रदर्शनी के लिए रखे गए. लोग बड़ी रुचि के साथ इन्हें देखने पहुंच रहे हैं.
कबाड़ बना टैंक
यूक्रेन की राजधानी कीव पर युद्ध शुरू होने के बाद से ही हमले हो रहे हैं, लेकिन नए हमलों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. इसके बजाय राजधानी के केंद्र में एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जहां विभिन्न रूसी टैंकों समेत सैन्य वाहनों को रखा गया है. प्रदर्शनी में रखे टैंक को देखता एक यूक्रेनी बच्चा.
सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त टैंक
कभी यह रूसी टैंक कीव में कहर बरपा रहा था लेकिन यूक्रेनी सेना इसे तबाह कर दिया. अब यह टैंक शहर के चौराहे पर रखा गया है.
बच्चे भी आए देखने
क्षतिग्रस्त टैंकों को देखने के लिए काफी संख्या में बच्चे भी आ रहे हैं. वे इन टैंकों के सामने खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवा रहे हैं.
उत्सुक निगाहें
यूक्रेनी लोगों का एक समूह कीव में प्रदर्शित एक रूसी टैंक को बड़ी उत्सुकता के साथ देख रहा है.
युद्ध में मारे गए हजारों
संयुक्त राष्ट्र के अनुमानों के मुताबिक इस साल 24 फरवरी को रूस द्वारा युद्ध शुरू करने के बाद से कम से कम 3,930 नागरिक मारे गए हैं और 4,532 घायल हुए हैं. माना जाता है कि वास्तविक संख्या काफी अधिक है.
देश छोड़कर शरणार्थी बने नागरिक
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक लगभग 65 लाख लोग दूसरे देशों में पनाह लिए हुए हैं, जबकि 77 लाख से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं. युद्ध आगे किस ओर जाएगा अभी तक किसी को अंदाजा नहीं है. इस तस्वीर में एक यूक्रेनी नष्ट हो चुके टैंक के पास से गुजरता हुआ.